• img-fluid

    प्रॉपर्टी में बूम, शहर में एक ही माह में 14 हजार रजिस्ट्रियां

  • January 01, 2022

    दिसंबर माह में रजिस्ट्री का 9 माह का रिकॉर्ड टूटा
    इंदौर। इंदौर के प्रॉपर्टी बाजार (Property Market) में इस कदर बूम मची हुई है कि पिछले एक ही माह में 14 हजार रजिस्ट्रियां (Registries) हो गईं। जिले के पंजीयन कार्यालय (Districts, Registration Office) के अनुसार दिसंबर में पिछले 9 माह का रिकॉर्ड टूट गया। उपमहानिरीक्षक पंजीयक बालकृष्ण मोरे (Balkrishna More) ने बताया कि शहर के मोती तबेला (Moti Tabela), एमओजी लाइन (MOG Line), ढक्कनवाला कुआं, प्रेस कॉम्प्लेक्स और ग्रामीण क्षेत्र महू, सांवेर तथा देपालपुर के रजिस्ट्रार कार्यालय (Registrar Office)  में 1 से 31 दिसंबर तक हुईं 14 हजार रजिस्ट्रियों के एवज में पंजीयन विभाग (Registration Department) के खजाने में 170 करोड़ रुपए की आय हुई।


    इंदौर-उज्जैन संभाग के 15 जिलों में 31 दिन में खजाने में आए 300 करोड़
    1 दिसंबर से 31 दिसंबर तक इंदौर (Indore) और उज्जैन (Ujjain Division) संभाग के 15 जिलों में 300 करोड रुपए पंजीयन कार्यालय के खजाने में आए हैं। कुल 44 हजार रजिस्ट्रियां हुईं।

    9 माह में 2150 करोड़ की आय…2 लाख 83 हजार रजिस्ट्रियां
    अप्रैल से 31 दिसंबर तक, यानी 9 माह में ही इंदौर (Indore) एवं उज्जैन संभाग (Ujjain Division) में 2 लाख 83 हजार रजिस्ट्रियां हुईं। इससे पंजीयन विभाग (Registration Department) के खजाने में 2150 करोड़ रुपए स्टाम्प एवं पंजीयन शुल्क के एवज में मिले हैं।


    इंदौर जिले में 9 माह में 1135 करोड़ की आय, 89 हजार रजिस्ट्रियां हुर्इं

    पंजीयन विभाग के रिकॉर्ड अनुसार इंदौर (Indore) जिले में अप्रैल 2021 से 31 दिसंबर तक कुल 89 हजार रजिस्ट्रियां (Registries) हुईं, जिससे पंजीयन विभाग के खजाने में 1135 करोड़ की आय हुई। रजिस्ट्रार कार्यालय में अब बड़ी संख्या में आम जनता के साथ ही बिल्डर (Builder), कॉलोनाइजर (Colonizer) व अन्य रजिस्ट्री कराने आ रहे हैं, जिसका परिणाम है कि 9 माह में ही रजिस्ट्रार कार्यालय का खजाना लबालब हो गया है।

    Share:

    दो वक्त की रोटी के लिए चूना भट्टी में काम करते थे Nana Patekar, संजय दत्त से इसलिए करते हैं नफरत

    Sat Jan 1 , 2022
    डेस्क। बेहतरीन अभिनय से फैंस के दिल में जगह बनाने वाले नाना पाटेकर का आज जन्मदिन है। नाना का जन्म 1 जनवरी 1951 में हुआ था। उनका असली नाम विश्वनाथ पाटेकर है। नाना पाटेकर के डायलॉग लोगों के बीच काफी मशहूर हैं। नाना की लाइफ की कई ऐसी बाते हैं, जो ज्यादातर लोग नहीं जानते […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शुक्रवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved