इंदौर। कभी सुभाष चौक पार्किंग स्थल नि:शुल्क हुआ करता था, लेकिन अब आज से वहां फिर से शुल्क लगने लगेगा। नगर निगम ने गुरुग्राम की एक कंपनी की मदद से वहां बूम बैरियर लगा दिया है। इससे ऑनलाइन और फास्टटैग के माध्यम से भी पार्किंग शुल्क चुकाया जा सकेगा।
सुभाष चौक का वर्षों पुराना पार्किंग स्थल कुछ वर्षों पहले तक ठेके पर दिया गया था, लेकिन ठेकेदार की मनमानी और शिकायतों के चलते निगम ने ठेकेदार को हटाकर अस्थायी तौर पर सुभाष चौक को नि:शुल्क पार्किंग स्टैंड बना दिया था। अब वहां नए सिरे से फिर तमाम व्यवस्थाओं को चाक-चौबंद करने के साथ-साथ गुरुग्राम की एक फर्म की मदद से बूम बैरियर लगाया गया। निगम अधिकारियों के मुताबिक पार्किंग स्थल पर साढ़े तीन सौ कारें और 250 से ज्यादा टू व्हीलर पार्क होते हैं। अभी इंदौर में किसी स्थान पर बूम बैरियर नहीं लगे हैं।
सुभाष पार्किंग स्थल पर ऐसा पहला प्रयोग निगम द्वारा किया गया है और यह सफल होता है तो इसे अन्य स्थानों पर भी लागू किया जाएगा। अधिकारियों के मुताबिक फिलहाल निगम ही वहां इसका संचालन कर रहा है। दस से लेकर सौ रुपए तक अलग-अलग वाहनों पर प्रतिघंटे के मान से राशि ली जाएगी। यहां एक और खासियत यह रहेगी कि फास्टटैग और ऑनलाइन के माध्यम से भी पार्किंग शुल्क दिया जा सकेगा। आज सुबह निगम के कई अधिकारी वहां व्यवस्था देखने पहुंचे। कुछ कर्मचारियों को भी पार्किंग स्थल संभालने की जिम्मेदादी दी गई है। इसके साथ-साथ पार्किंग स्थल के मासिक पास बनाने की भी योजना है, ताकि आसपास के व्यापारी प्रतिदिन गाड़ी रखने के लिए पास का उपयोग कर सकें।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved