img-fluid

फाइनल शेड्यूल न आने से 30 मार्च के बाद की कई उड़ानों की बुकिंग बंद

  • March 17, 2025

    • 30 मार्च से लागू होगा समर शेड्यूल
    • एयरपोर्ट रात 10.30 से सुबह 6.30 के बीच बंद रहने से कुछ उड़ानों का समय बदलेगा और कुछ बंद होंगी

    इंदौर। देश में 30 मार्च (March 30) से उड़ानों (flights) का नया समर शेड्यूल (Summer Schedule) लागू होगा। लेकिन अब तक डायरेक्टोरेट जनरल ऑफ सिविल एविएशन (DGCA) द्वारा फाइनल शेड्यूल जारी नहीं किया गया है। इसके कारण इंदौर (Indore) से जुड़ी उड़ानें सबसे ज्यादा प्रभावित हो रही हैं। एयर लाइंस ने कई उड़ानों की बुकिंग ही 30 मार्च के बाद बंद कर दी है, जिससे यात्री परेशान हो रहे हैं।



    उल्लेखनीय है कि देश में साल में दो बार उड़ानों का शेड्यूल जारी किया जाता है। मार्च अंत से अक्टूबर अंत तक लागू रहने वाले शेड्यूल को समर शेड्यूल और अक्टूबर से मार्च तक के शेड्यूल को विंटर शेड्यूल कहा जाता है। हर बार शेड्यूल तैयार करते वक्त डीजीसीए सभी एयर लाइंस और एयरपोर्ट्स उड़ानों को जारी रखने, नई उड़ानों को जोडऩे या समय में बदलाव जैसी बातों पर मंजूरी लेता है। इस बार इंदौर एयरपोर्ट पर रनवे की मरम्मत के लिए 1 अप्रैल से रात 10.30 बजे से सुबह 6.30 बजे के बीच उड़ानों का संचालन बंद रखने का निर्णय लिया गया है। जबकि अभी एयरपोर्ट इसी काम के लिए रात 12 से सुबह 6 बजे के बीच बंद रहता है। दो घंटे एयरपोर्ट बंद रहने का समय बढ़ाए जाने से इस दरमियान संचालित होने वाली 12 से ज्यादा उड़ानों को लेकर अब तक संशय की स्थिति बनी हुई है। इसमें दो उड़ानें एयर इंडिया एक्सप्रेस की और 12 इंडिगो की है। एयरपोर्ट प्रबंधन ने एयर लाइंस को उड़ानों का समय बदलने के निर्देश दिए हैं। अधिकारियों की माने तो सभी उड़ानों का समय बदलना मुश्किल काम है, क्योंकि हर उड़ान सुबह से रात तक तय रुट्स पर चलती है, जिसमें वो कई एयरपोर्ट्स पर जाती है। एक भी उड़ान का समय बदलने पर सभी एयरपोर्ट्स पर समय बदलना पड़ता है और इसके लिए मंजूरी मिलना भी मुश्किल होता है। इसी मशक्कत के बीच अब तक फाइनल शेड्यूल जारी नहीं हो पाया है। अधिकारियों ने बताया कि आज या कल में शेड्यूल जारी हो सकता है।

    यात्री हो रहे परेशान
    इंडिगो द्वारा 30 मार्च से रात 10.30 से 12 बजे और सुबह 6 से 6.30 बजे की उड़ानों की बुकिंग को बंद कर दिया है। कंपनी अधिकारियों की माने तो इन उड़ानों के समय में परिवर्तन पर काम चल रहा है। कुछ उड़ानों का समय बदलना और कुछ को बंद करने की स्थिति बन रही है। ऐसे में अभी जब तक स्थिति स्पष्ट नहीं हो जाती तब तक बुकिंग शुरू नहीं की जाएगी। इसके चलते अभी यात्री 30 मार्च के बाद की उक्त उड़ानों में बुकिंग को लेकर परेशान हो रहे हैं।

    Share:

    ये पॉलिटिक्स है प्यारे

    Mon Mar 17 , 2025
    प_े के मंच पर कैलाश संग सज्जन के ठहाके कहते हैं ना गर्मी के मौसम में जल्द बर्फ पिघल जाती है और फिर राजनीति की बर्फ तो कभी लंबे समय तक नहीं रही है। लेकिन कल राजनीति नहीं, बल्कि व्यापारियों के मंच पर मंत्री कैलाश विजयवर्गीय और पूर्व मंत्री सज्जनसिंह वर्मा के ठहाकों ने राजनीतिक […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved