नई दिल्ली: मारुति सुजुकी जिम्नी 5-डोर एसयूवी को ऑटो एक्सपो 2023 में भारत में पहली बार पेश किया गया है. यह जिम्नी का लंबे व्हीलबेस वाला एडिशन है जिसने मेगा ऑटोमोटिव इवेंट के पिछले एडिशन में भारत में अपना डेब्यू किया था. देशभर में मारुति जिम्नी एसयूवी की ऑफिशियल बुकिंग शुरू हो गई है.
कार निर्माता ने अभी तक लॉन्च डेट का खुलासा नहीं किया है लेकिन माना जा रहा है कि मॉडल अगस्त 2023 तक शोरूम में आ जाएगा. नई 5-डोर जिम्नी महिंद्रा थार और फोर्स गोरखा के आगामी 5-डोर मॉडल्स से मुकाबला करेगी.
लैडर फ्रेम चेसिस के आधार पर, एसयूवी की कुल लंबाई, चौड़ाई और ऊंचाई क्रमशः 3850 मिमी, 1645 मिमी और 1730 मिमी है. इसका ग्राउंड क्लियरेंस 210mm है और इसका कर्ब वेट 1190kg है. 5-डोर मारुति जिम्नी में सिग्नेचर बॉक्सी बॉडी स्टाइल के साथ-साथ सेकेंड-रो के यात्रियों लिए नए डिजाइन वाले दरवाजे हैं.
इसके कुछ प्रमुख डिजाइन एलिमेंट्स में वॉशर के साथ एलईडी हेडलैंप, अनुकूलित बंपर, ड्रिप रेल, स्पष्ट काले प्लास्टिक क्लैडिंग के साथ फ्लेयर्ड फेंडर, चंकी व्हील, दोनों तरफ थिक पिलर्स से घिरा एक अलग डिजाइन वाला ग्लास एरिया शामिल हैं. पिछला भाग 3-डोर जिम्नी की तरह दिखाई देता है, जिसमें ब्लैक कवरिंग के साथ डोर-माउंटेड स्पेयर टायर, एक्सपोज्ड हिंज के साथ साइड ओपनिंग डोर और टेललैंप्स हैं.
नई Maruti SUV को पॉवर देने वाला SHVS माइल्ड हाइब्रिड तकनीक वाला 1.5L K15B पेट्रोल इंजन हो सकता है जो Ciaz सेडान में काम करता है. गैसोलीन यूनिट अधिकतम 102बीएचपी की शक्ति और 130एनएम का टार्क जेनेरेट करती है. यह 5-स्पीड मैनुअल या 4-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ हो सकता है.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved