img-fluid

मुंबई के सटोरियों ने बनवा डाली विपक्ष की सरकार

May 31, 2024


विपक्षी गठबंधन को 345, एनडीए को 195 सीटें

नई दिल्ली। राजस्थान (Rajasthan) के फलौदी (Phalodi) सट्टा बाजार (speculative market) में जहां भाजपा (BJP) की सरकार (government) बिना गठबंधन की सहायता के बन रही है, वहीं मुंबई (Mumbai) के मनगढ़ंत सट्टा बाजार ने विपक्ष को भी खुश होने की वजह बना डाली। मुंबई सट्टा बाजार विपक्षी गठबंधन इंडिया के 345 सीटों पर जीतनेे का दावा कर रहा है, वहीं एनडीए के खाते में 195 से 200 सीटें दे रहा है।


यह आकलन फलौदी सट्टा बाजार से लेकर तमाम सर्वे से जहां अलग है, वहीं स्वयं राजनीतिक पार्टियां भी इतनी सीटें जीतने का दावा नहीं कर रही है। हालांकि कल सातवें चरण का मतदान समाप्त होते ही एक्जिट पोल शुरू हो जाएंगे, जिनसे स्थिति और भी साफ नजर आएगी। वैसे सारे सर्वे एनडीए तो दूर भाजपा को ही बहुमत से जिता रहे हैं।

मप्र में कांग्रेस को 10 सीटें
मुंबई सट्टा बाजार का आकलन इसलिए मन-गढ़ंत नजर आ रहा है, क्योंकि विभिन्न सर्वों से लेकर हकीकत तक में सिर्फ एक सीट जीतने के आसार नजर आ रहे हैं, लेकिन मुंबई सट्टा बाजार मध्यप्रदेश में कांग्रेस को 10 सीटें जिताने का दावा कर रहा है।

Share:

प्रज्ज्वल के वकील बोले- कृप्या मीडिया ट्रायल न करें, वे जांच के लिए भारत आए; मां को...

Fri May 31 , 2024
बंगलूरू। यौन उत्पीड़न कांड के आरोपी सांसद प्रज्ज्वल रेवन्ना आखिरकार गिरफ्त में आ चुके हैं। मामले में एसआईटी की एसआईटी की ओर से पेश वकील ने जन प्रतिनिधि अदालत को बताया कि प्रज्ज्वल को गिरफ्तार किया जा चुका है, ऐसे में अग्रिम जमानत याचिका का कोई मतलब ही नहीं रहा। बता दें, प्रज्वल ने कुल तीन […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शुक्रवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved