
जबलपुर। क्रिकेट के टी-20 मैच शुरू होते ही सटोरिये भी सक्रिय हो जाते हैं। और जमकर सट्टेबाजी होती है। सटोरियों का नेटवर्क इतना फैला हुआ है कि शहर व अन्य जिलों से भी काम होते हैं। गत दिवस भारत-न्यूजीलैंड मैंच की हर बॉल व गतिविधि पर जमकर सट्टेबाजी की गई।
लार्डगंज क्षेत्र में पुलिस ने एक घर पर छापा मारकर ऑनलाइन सट्टा खिला रहे एक युवक को गिरफ्तार किया है। छापेमारी के दौरान पुलिस ने घर से बैटिंग आईडी, फोन और 19500 रूपये बरामद किये हैं। पुलिस के अनुसार गत दिवस लार्डगंज क्षेत्र में नेपियर टाउन निवासी भीषम मनवाणी नामक युवक एक घर में भारत-न्यूजीलैंड मैच के दौरान सट्टा खिला रहा था। क्राइम ब्रांच और पुलिस ने संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुये क्षेत्र से सटोरिये को पकड़ा है। पुलिस का कहना है कि आरोपी के तार किसी बड़े नेटवर्क से जुड़े होने का शक है कि फिलहाल अभी उससे पूछताछ की जा रही है।