मुंबई। श्रीदेवी (Sridevi) की मौत कैसे हुई, अचानक दुबई (Dubai) में ऐसा क्या हुआ जो उनकी जान चली गई? बताया गया था कि टब में डूबने से उनका देहांत हुआ था. लेकिन फैंस (Fans) को ये वजह आजतक हजम नहीं हो पाई. क्योंकि उनके परिवार (Family) में से कोई भी इस बारे में बोलने को राजी नहीं था. लेकिन अब पहली बार श्रीदेवी के फिल्म मेकर पति बोनी कपूर (Bonu Kapoor) ने ये राज खोला है. उन्होंने बताया कि आखिर कैसे वो हादसा हुआ और क्या थी उनकी मौत की असली वजह?
छलका बोनी का दर्द
बोनी कपूर ने द न्यू इंडियन को दिए इंटरव्यू में सभी मुद्दों पर खुलकर बात की और बताया कि उस रात आखिर हुआ क्या था? बोनी ने बताया कि वो आज भी श्रीदेवी को बेहद मिस करते हैं, क्योंकि वो उन मोमेंट्स को देखने के लिए आज नहीं हैं, जो वो हमेशा से चाहती थीं. उनके कहने पर ही बोनी ने रीजनल सिनेमा में कदम रखा. बेटी जाह्नवी कपूर की सक्सेस, छोटी बेटी खुशी कपूर का डेब्यू…बोनी ने बताया कि ये सब उन्हीं का सपना था. बोनी बोले- मेरी लगातार 6 फिल्में साउथ में रिलीज हुई है, सब हिट हुई हैं. लेकिन ये सक्सेस देखने के लिए श्री का यहां ना होना बहुत खलता है. इसलिए मैंने उनकी ये फोटो यहां लगाई है, लगता है वो यहीं हैं.
नमक नहीं खाती थीं श्रीदेवी
बोनी ने कहा- उनपर शेप में रहने का जुनून सवार होता था. उन्हें अच्छा दिखने की चाहत थी. वो चाहती थीं कि हमेशा शेप में रहें. चाहे ऑन-स्क्रीन हो या ऑफ-स्क्रीन, वो अच्छी दिखती थीं. और वो हमेशा अच्छा दिखना चाहती थीं. इसके लिए वो अक्सर अपने आपको भूखा रखती थीं. वो कई बार क्रैश डाइट किया करती थीं. नमक तक नहीं खाती थीं. उस दौरान भी वो डाइट पर थीं. जब से उनकी मुझसे शादी हुई थी, तब से उन्हें कुछ मौकों पर ब्लैकआउट की समस्या हुई और डॉक्टर कहते रहे कि आपको लो बीपी की समस्या है. आप नमक खाया करें. चाहे वो सलाद पर हल्का सा छिड़क कर ही सही पर खाएं जरूर. लेकिन वो किसी की नहीं सुनती थीं.
बोनी का हुआ लाई डिटेक्टर टेस्ट
बोनी ने आगे कहा- ये एक स्वभाविक मौत नहीं थी. यह एक एक्सीडेंटल मौत थी. मैंने इसके बारे में कुछ भी ना बोलने का फैसला किया था क्योंकि जब मुझसे जांच और पूछताछ की जा रही थी, तो मैंने लगभग 24 या 48 घंटों तक इसके बारे में बात की थी. क्योंकि पुलिस अधिकारियों ने कहा कि हमें ऐसा इसलिए करना पड़ा क्योंकि भारतीय मीडिया का बहुत दबाव था और उन्हें पता चला कि इसमें कोई बेईमानी नहीं थी. वहां कुछ भी गलत नहीं हुआ था. मैं सभी टेस्ट्स से गुजरा, जिसमें लाई डिटेक्टर टेस्ट और अन्य सभी चीजें शामिल थीं और फिर, जाहिर है, जो रिपोर्ट आई उसमें साफ तौर से कहा गया कि यह एक्सीडेंटल डेथ थी.
पहले भी हो चुका था सेम इंसीडेंट
इसी के साथ बोनी कपूर ने ये भी बताया कि श्रीदेवी के फ्यूनरल पर उनके को-एक्टर नागार्जुन जब आए तो उन्होंने भी एक इंसीडेंट शेयर किया. वो बोले- यह दुर्भाग्यपूर्ण था. बाद में जब उनका निधन हो गया. नागार्जुन अपनी संवेदना व्यक्त करने के लिए घर आए थे और उन्होंने मुझे बताया कि उनकी एक फिल्म के दौरान, वह फिर से क्रैश डाइट पर थीं और इसी तरह वह बाथरूम में गिर गईं और उनके दांत टूट गए थे. ये शायद डेस्टीनी ही थी. दुर्भाग्य से, उन्होंने इसे गंभीरता से नहीं लिया और यह कभी नहीं सोचा कि घटना इस हद तक गंभीर हो सकती है.
बोनी ने बताया कि जब उन्हें श्रीदेवी के इस जुनून के बारे में पता चला तो कई बार उन्होंने खुद कोशिश की पत्नी को समझाने की. यहां तक कि डॉक्टर्स से भी बुलवाया कि वो खाने में नमक लें. लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ. वो कई बार डिनर ऑर्डर करते हुए बिना नमक चीनी का खाना मंगवाती थीं. उन्हें लगता था कि नमक खाने से आपके डबल चिन हो जाते हैं.
श्रीदेवी का निधन 24 फरवरी 2018 को दुबई में हुआ था. जब ये खबर आई तो हर किसी के लिए ये विश्वास करना लगभग नामुमकिन था. क्योंकि एक्ट्रेस बेहद फिट थीं, उन्हें कोई बीमारी नहीं थी. वो फिल्मों में भी एक्टिव थीं. 2017 में ही उनकी मॉम फिल्म रिलीज हुई थी, जिसे क्रिटिक्स ने काफी पसंद किया था, इसके लिए उन्हें बेस्ट एक्ट्रेस का नेशनल अवॉर्ड भी मिला था. ये उनके करियर की 300वीं फिल्म थी.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved