मिदनापुर। पश्चिम बंगाल के पूर्वी मिदनापुर में बम बनाने के दौरान विस्फोट होने से 2 लोगों की मौत हो गई, जबकि 2 घायल हो गए। मरने वाले दोनों तृणमूल कांग्रेस कार्यकर्ता हैं। बम ब्लास्ट में जिन 2 लोगों की मौत हुई है, उनमें से एक की पहचान स्थानीय तृणमूल बूथ सभापति राजकुमार मन्ना के तौर पर हुई है। वहीं बीजेपी ने आरोप लगाया कि बम बनाने के दौरान विस्फोट हुआ है। जिस घर में धमाका हुआ उससे कुछ ही दूरी पर अभिषेक बनर्जी की जनसभा होना है। जनसभा के ठीक पहले हुए विस्फोट से सुरक्षा एजेंसियों में हडक़ंप मच गया। भाजपा ने आरोप लगाया कि धमाका बम बनाने के दौरान हुआ और यह बम तृणमूल कांग्रेस कार्यकर्ता बना रहे थे।
इससे पहले पश्चिम बंगाल के डेगंगा में 6 नवंबर को टीएमसी नेता के घर में बम धमाका हुआ था इस बम ब्लास्ट में दो लोग घायल हो गए थे। पुलिस के मुताबिक कुछ मजदूर स्थानीय टीएमसी नेता के निर्माणाधीन घर काम कर रहे थे। घर में कुछ बम सीढिय़ों के नीचे रखे थे. जब मजदूरों ने उन घातक बमों को देखा तो वह समझ नहीं पाए कि ये क्या है। लेकिन जैसे ही मजदूरों ने बमों के छुआ तो तेज आवाज के साथ जोरदार धमाका हुआ।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved