रिमांड के दौरान आरोपियों से पूछताछ में कुछ और अहम जानकारी मिली
इंदौर। समीपस्थ बडग़ोंदा के अंतर्गत बेरछा में पिछले दिनों हुए विवाद के दौरान बम फेंके जाने की घटना के बाद से ही पुलिस लगातार आसपास के क्षेत्रों और जंगलों में सर्चिंग कर रही है। कल पुलिस को तीन और बम मिले, जिन्हें सेना को सौंपा गया, जिन्हें डिस्पोज कर दिया गया है।
बडग़ोंदा थाना प्रभारी अमितकुमार सिंह (Police station in-charge Amitkumar Singh) के नेतृत्व में कई जंगलों की खाक पुलिस खंगालती रही। इस दौरान पुलिस ने ग्राम कैलोद के जंगल से तीन जिंदा बम बरामद किए। इधर एसपी देहात भगवतसिंह बिरदे ने बताया कि बडग़ोंदा पुलिस ने जिन दो आरोपी दिनेश पिता श्रीकृष्ण, पप्पू पिता कन्हैयालाल को गिरफ्तार किया है, उन्होंने पुलिस को कुछ और अहम जानकारी दी है, जिसकी तस्दीक की जा रही है। गौरतलब है कि पिछले दिनों आपसी विवाद के चलते बम फेंकने की घटना हुई थी, जिसमें एक आरोपी विशाल पिता कन्हैयालाल तथा एक अन्य की मौत हो गई थी। इस मामले में पुलिस जांच-पड़ताल कर रही है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved