प्रयागराज: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में एक बार फिर बमबाजी की खबर सामने आई है. यह बम अतीक अहमद के वकील विजय मिश्रा के घर के पास फेंका गया है. वकील विजय मिश्रा के कर्नलगंज क्षेत्र के पुराना कटरा घर के पास कुछ युवक बम फेक कर वहां से भाग निकले. इस घटना के बाद पुलिस जांच पड़ताल में जुट गई है.
शुरुआती जानकारी के अनुसार पुराना कटरा इलाके में देसी बम फेंका गया है. दहशत फैलाने के उद्देश्य से ये बमबाजी की गई है. वकील के घर के पास बम फेंके जाने की घटना से कोई हताहत नहीं है. पुलिस ने इस पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है.
उमेश पाल पर भी फेंके गए थे बम
बता दें कि कुछ महीने पहले ही 24 फरवरी को प्रयागराज के धूमनगंज इलाके में उमेश पाल पर भी बम और गोलीबारी से हमला किया गया था. इसी हमले में राजू पाल हत्यकांड के प्रमुख गवाह उमेश पाल की जान चली गई थी. साथ ही उसके दो सुरक्षाकर्मी भी मारे गए थे.
तब से ही अतीक अहमद लगातार मीडिया में सुर्खियों में बना हुआ था. माफिया अतीक और उसके भाई अशरफ ने गुजरात की साबरमती और यूपी की बरेल जेल से इस हत्यकांड की साजिश रची थी.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved