नई दिल्ली: चीन लगातार ये कोशिश कर रहा है कि वो अपने हथियारों की नुमाइश कर दुनिया में डर का माहौल पैदा करे। इसीलिए चीन की सरकारी मीडिया ग्लोबल टाइम्स ने पिछले 24 घंटे में दो वीडियो ट्वीट किये हैं, इसमें दावा किया गया है कि चीन ने तिब्बत में एंटी टैंक मिसाइलें और रात में मार करने वाले रॉकेट लांचर तैनात किये हैं।
विदेशमंत्रियों की वार्ता से पहले चीन ने LAC पर सैन्य डिप्लॉयमेंट को पिछले 5 दिनों में युद्ध के लिए तैयारी का खुद खुलासा किया है। चीन के सरकारी अखबार ने एक लेख छाप कर सीमा ओर चीनी सैन्य साजो-सामान का ब्यौरा भी दिया। LAC पर भारतीय सेना की हालिया उपलब्धियों से बौखलाए ड्रैगन का कहना है कि हम अबतक अपने आप पर नियंत्रण रखे हुए थे। चीन अपनी वृहत तैनाती से भारत को डराना चाहता है ।
प्रॉपगंडा आर्टिकल छापने में माहिर ग्लोबल टाइम्स ने लिखा है कि PLA ने चीन के दूसरे हिस्सों से सैन्य जखीरे को मंगलवार तिब्बत के पठार पर तैनात कर दिए हैं और भारत की किसी कमज़ोर कड़ी का इंतज़ार कर रहा है। इस तैनाती में H-6 bombers और Y-20 ट्रांसपोर्ट एयरक्राफ्ट भी है जो PLA सेंट्रल थियेटर एयर फोर्स से सीधे जुड़े हुए हैं।
इन सारी तैयारियां की जानकारी सोमवार रात चीनी सेना द्वारा LAC पार करने की असफल कोशिश के बाद कि गयी है। पैंगोंग त्सो के दक्षिणी किनारे पर Shenpao की पहाड़ियों को क्रॉस कर भारतीय पोस्ट पर कब्ज़ा जमाने की कोशिश में असफल चीन ये भी कह रहा है कि 31 अगस्त को भारत द्वारा पैंगोंग त्सो के दक्षिणी किनारे के रेकिन ला के पहाड़ों के पास ही चीनियों को ललकारने की कोशिश के बाद PLA ने तिब्बत में लाइव फायर ड्रिल यानी युद्ध की वास्तविक तैयारी शुरू कर दी है।
PLA के 71वीं डिवीज़न से जुड़ी HJ-10 एंटी टैंक मिसाइल सिस्टम पूर्वी चीन के जियांगसु प्रांत से चलकर उत्तर-पश्चिम चीन के गोबी मरुस्थल के इलाके में पहुंचा दी गयी हैं। PLA तिब्बत मिलिट्री कमांड अपनी तैयारियों को दुरुस्त रखते हुए 4500 मीटर की सर्द उचाईयों पर 24 घंटे संयुक्त ब्रिगेड स्ट्राइक अभ्यास कर रहा है।
चीन के सीसीटीवी ने बताया कि पीएलए 72वीं ग्रुप आर्मी के तहत एक एयर डिफेंस ब्रिगेड भी शरद ऋतु में नॉर्थवेस्ट क्षेत्र में जुट गई और एंटी-एयरक्राफ्ट गन और मिसाइलों के साथ लाइव-फायर कंफर्ट ड्रिल का आयोजन किया। सीसीटीवी ने पिछले सप्ताह बताया कि पैराट्रूपर्स और भारी उपकरण वायु सेना के परिवहन विमान पर हाल ही में एक बहुआयामी क्षेत्र पर कब्जा करने और नियंत्रण अभ्यास, उत्तर पश्चिम चीन के रेगिस्तान में भी आयोजित किए गए।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved