इन्दौर (Indore)। बंबई बाजार क्षेत्र (Bombay market area) में कल हुए बवाल के बाद पुलिस ने एक दुकानदार सहित दो लोगों को गिरफ्तार किया है, वहीं आसपास के सीसीटीवी कैमरों से फुटेज निकालकर जांच की जा रही है, जिसमें कुछ और मुलजिम बढ़ सकते हैं। सराफा थाना पर घंटों हुए प्रदर्शन के बाद पुलिस अब एक्शन मूड में है। बंबई बाजार पुलिस चौकी पर तैनात जवानों की भूमिका की भी जांच की जा रही है।
मिली जानकारी के अनुसार बंबई बाजार में दुकान पर विवाद के चलते दुकानदार अल्ताफ निवासी चंदन नगर तथा उसके साथी आसिफ निवासी बंबई बाजार को गिरफ्तार किया है। उनके खिलाफ अलग-अलग धाराओं में प्रकरण दर्ज किया गया है। उधर पुलिस आयुक्त मकरंद देउस्कर ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए पूरे मामले की जांच के आदेश दिए हैं, साथ ही बंबई बाजार पुलिस चौकी पर तैनात पंढरीनाथ थाने के जवानों के बारे में भी जानकारी निकाली जा रही है कि जब क्षेत्र में बवाल हुआ तो यह कहां थे। यदि किसी पाइंट पर गए थे तो ठीक वरना उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। आयुक्त ने आज एसीपी से रिपोर्ट मांगी है। आयुक्त ने कहा कि इस मामले में कोताही बरतने वाले पुलिसकर्मियों को बख्शा नहीं जाएगा, बल्कि उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। यह भी उल्लेखनीय है कि रावजी बाजार क्षेत्र की जिस महिला के साथ मारपीट की गई है, उसके परिजनों ने भी कल पुलिस अधिकारियों से मिलकर कड़ी कार्रवाई की मांग की है।
हिन्दूवादियों ने की आरोपियों की दुकान और मकान तोडऩे की मांग, नहीं तो हम तोड़ देंगे
कल बंबई बाजार में दो पक्षों के बीच हुए विवाद के बाद हिन्दू संगठनों ने प्रशासन को चेतावनी दी है कि आरोपी की दुकान और मकान तोड़ी जावें तथा उसे सख्त से सख्त सजा दी जाएं। वहीं विश्व हिन्दू परिषद ने भी इस मामले में प्रशासन का लापरवाह रवैया बताया है। परिषद की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि अगर ऐसा ही रहा तो इंदौर में कोई बड़ा विवाद हो सकता है।
बंबई बाजार में जहां घटना हुई, वहां चारों ओर फुटपाथ पर अतिक्रमण कर दुकानें लगाई जाती है और कल भी यही हुआ जब फुटपाथ पर रखे बैनर पर एक बच्ची का पैर पड़ गया और मामला विवाद में बदल गया। इस मामले में पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ सख्त से सख्त धारा में कार्रवाई की है। इसके पहले पुलिस मामले को साधारण मानकर चल रही थी, लेकिन विधायक आकाश विजयवर्गीय और हिन्द रक्षक संगठन के एकलव्यसिंह गौड़ के दबाव में आने के बाद पुलिस ने इस मामले में सख्ती की। भाजपा के नेताओं के इस मामले में सामने आने के बाद हिन्दू संगठनों ने भी अपनी नाराजगी जाहिर की। विश्व हिन्दू परिषद के प्रांत मंत्री सोहन विश्वकर्मा ने कहा कि सडक़ों और फुटपाथ पर अतिक्रमण कर दुकानें लगा ली जाती हैं। लोहारपट्टी और अन्य इलाकों में यही हाल है। उन्होंने कहा कि इसके पहले भी कई घटनाएं हो चुकी हैं। दूसरी ओर बजरंग दल ने आरोपियों के मकान और दुकान तोडऩे की मांग की है। उन्होंने कहा कि दुकानों के अतिक्रमण हटाए जाना आवश्यक है और इनके मकान तोडऩा भी जरूरी है, ताकि दूसरी बार ये कानून हाथ में नहीं ले सके। इंदौर विभाग संयोजक तन्नू शर्मा ने कहा कि अगर निगम कार्रवाई नहीं करता है तो हम वहां कार्रवाई करवा देंगे।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved