img-fluid

न्यूड पेंटिंग जब्त करने पर भड़का बॉम्बे हाईकोर्ट, पूछा- खजुराहो मंदिर पर क्या कहेंगे आप

October 25, 2024

मुंबई। मशहूर पेंटर एफ एन सूजा (FN Souza) और अकबर पद्मसी की बनाई न्यूड पेंटिंग (Nude Painting) जब्त करने को लेकर बॉम्बे हाईकोर्ट (Bombay High Court) ने कस्टम अधिकारियों से सवाल किए हैं।

दरअसल, ‘अश्लील सामग्री’ होने के आधार पर पिछले साल जब्त किया गया था। खबर है कि अदालत ने सुनवाई के दौरान मध्य प्रदेश के खजुराहो स्थित मंदिर का भी जिक्र किया। अदालत ने अधिकारियों को इन कलाकृतियों को नष्ट करने से भी रोक दिया है।

क्या था मामला
जून और अक्टूबर 2022 में पद्मसी की 3 और सूजा की 4 न्यूड ड्रॉइंग लंदन के रोसबैरी और स्कॉटलैंड के टर्नबुल से नीलामी में खरीदी गई थीं। जब इन कलाकृतियों को अप्रैल 2023 में भारत लाया गया, तो कस्टम ने उन्हें जब्त कर लिया। इसके बाद याचिकाकर्ता बीके पॉलीमैक्स इंडिया प्राइवेट लिमिटेड ने इन्हें छोड़ने के लिए पत्र लिखा।

कोर्ट में क्या हुआ
न्यायमूर्ति एम एस सोनक और न्यायमूर्ति जितेंद्र जैन की खंडपीठ ने सोमवार को शहर के कारोबारी और कलाकृतियों के जानकार मुस्तफा कराचीवाला की कंपनी बी के पॉलीमैक्स इंडिया प्राइवेट लिमिटेड की याचिका पर अपना आदेश सुरक्षित रखा। टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार, सुनवाई के दौरान जस्टिस सोनक ने सवाल किया कि अगर कस्टम अधिकारियों की धारणा को ही लागू करें, तो ‘इस आधार पर आप खजुराहो के मंदिरों के बारे में क्या कहेंगे?’

बेंच ने कहा कि सूजा और पद्मसी मशहूर कलाकार हैं। कोर्ट पहुंचे याचिकाकर्ता के वकील श्रेयस श्रीवास्तव ने कहा कि कस्टम ने ‘एक्सपर्ट्स के विचार’ भी नहीं माने। वहीं, कस्टम अधिकारियों के वकील जितेंद्र मिश्रा ने कहा, ‘वो प्रतिबंधित सामग्री थी, जो अश्लील सामग्री के तहत आती है।’ उन्होंने बताया कि कस्टम एक्ट की 1964 अधिसूचना के आधार पर कार्रवाई की गई थी, जिसके तहत पब्लिक ऑर्डर और सभ्यता बनाए रखने के मकसद से सामग्री को इम्पोर्ट करने से रोका जा सकता है।

अदालत ने कहा, ‘प्रतिवादी (सीमाशुल्क विभाग) को एक जुलाई, 2024 के आदेश के अनुरूप जब्त की गईं कलाकृतियों को अगले आदेश तक नष्ट करने से रोका जाता है।’

Share:

गुना : दिग्विजय और जयवर्धन ने खाद की किल्लत पर उठाए सवाल, बोले- पिता-पुत्र लड़ेंगे किसानों की लड़ाई

Fri Oct 25 , 2024
गुना । मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के गुना जिले (Guna district) में खाद (Fertilizer) की किल्लत लगातार बढ़ती जा रही है. DAP की उपलब्धता को लेकर प्रशासनिक दावे खोखले दिखाई दे रहे हैं. DAP की शॉर्टेज को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह (Digvijay Singh) ने सरकार को घेरने की कवायद शुरू कर दी है. गुना […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
गुरुवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved