चंडीगढ़: चंडीगढ़ में जिला अदालत को बम से उड़ाने की धमकी मिली है. इसके बाद पूरी इमारत को खाली करा लिया गया है. पुलिस का बम स्क्वॉड मौके पर पहुंच गया है. पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक हिंदी में एक लेटर आया है. जिसमें लिखा है कि मैं आज सेक्टर 43 और पंचकूला को 1 बजे बम से उड़ा दूंगा.
मेरी गाड़ी में बम भरा हुआ है, जो बाहर खड़ी है. मौके पर पुलिस के आला अधिकारियों के साथ दमकल विभाग की गाड़ियां पहुंच चुकी हैं. अभी तक मिली जानकारी के मुताबिक पुलिस को सूचना मिली थी कि जिला अदालत में बम है. इसके बाद पूरा एरिया सील करके जिला अदालत की इमारत को खाली करवा दिया गया है.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved