इंदौर। मध्यप्रदेश के इंदौर (Indore) में एक निजी स्कूल को बम से उड़ाने की धमकी (bomb threat) दी गई है। स्कूल प्रबंधन ने पुलिस को इसकी सूचना दे दी है। पुलिस टीम (police team) इसकी जांच कर रही है। मेल में अलकायदा का भी जिक्र है। स्कूल चंदन नगर थाना क्षेत्र के धार पर स्थित है। मेल में लिखा है कि बम अलकायदा के पूर्व सदस्य द्वारा असेंबल किया है और यह तीन घंटे में फट जाएगा। मेल 14 अप्रैल का बताया जा रहा है।
चंदननगर थाना प्रभारी सुनील शर्मा ने बताया कि चंदन नगर थाना क्षेत्र के जवाहर टेकरी पर स्थित दिल्ली इंटरनेशनल स्कूल को यह धमकी मिली थी। स्कूल प्रबंधन ने थाने में शिकायत दर्ज कराई कि 14 अप्रैल को अंबेडकर जयंती के दौरान ऑफिस के मेल पर यह धमकी दी गई। मेल में अलकायदा का भी जिक्र किया गया था।
मेल में लिखा था कि हमने स्कूल के अंदर एएनएफओ बम लगाए हैं। इसे अलकायदा के एक पूर्व सदस्य ने असेंबल किया था। वे तीन घंटे में विस्फोट करने के लिए तैयार हैं। हम विभिन्न इमारतों और असुरक्षित कैमरों के जरिए स्थिति पर नजर रख रहे हैं। यदि कोई इन बमों को निष्क्रिय करने का प्रयास करता है तो वे स्वतः ही विस्फोटित हो जाएंगे। हालांकि मेल के तीन दिन बाद तक किसी तरह की कोई घटना नहीं हुई है लेकिन पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है। पता लगाया जा रहा है कि स्कूल को किसने और क्यों यह मेल भेजा है।
मेल के माध्यम से इस तरह की धमकियां मिलने की घटनाएं पहले भी हो चुकी हैं। पाकिस्तान हैकर्स द्वारा वेबसाइट हैक करना और मेल से धमकियां भेजना कई बार हुआ है। हालांकि पुलिस हर मामले को गंभीरता से ले रही है। इंदौर अब दुनिया का प्रमुख शहर बन चुका है और यहां पर विदेशियों की भी बड़ी संख्या में आमद होने लगी है। दुनियाभर के बिजनेसमैन और पर्यटकों की यहां आने वाली संख्या में तेजी से इजाफा हुआ है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved