• img-fluid

    दिल्‍ली के IGI एयरपोर्ट को मिली बम से उड़ाने की धमकी, अलकायदा के नाम से भेजा गया ईमेल

  • August 08, 2021

    नई दिल्‍ली: राष्‍ट्रीय राजधानी दिल्‍ली (Delhi) के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट (IGI) को बम से उड़ाने की धमकी मिली है. इसके लिए अलकायदा के नाम से ईमेल आया है, जिसमें कुछ ही दिनों में एयरपोर्ट (Airport) को बम (Bomb) से उड़ाने की बात कही गई है. यह मेल मिलने के बाद एयरपोर्ट (Airport) पर सुरक्षा व्‍यवस्‍था और पुख्‍ता कर दी गई है.

    कपल रखेगा बम
    न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक शनिवार शाम को आए इस मेल (Email) में एक कपल का जिक्र किया गया है और उनके जरिए बम रखने की बात कही गई है. इस मेल में कहा गया है, करणबीर सूरी उर्फ मोहम्मद जलाल और उसकी पत्‍नी शैली शारा उर्फ हसीना रविवार को सिंगापुर से भारत आ रहे हैं.


    वो एयरपोर्ट पर अगले एक से तीन दिन में बम रखने की साजिश रच रहे हैं. मेल के जरिए यह धमकी मिलने के बाद सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट हो गईं हैं और आईजीआई पर सुरक्षा कड़ी कर दी गई है. एयरपोर्ट पर आने-जाने वाले वाहनों की जांच की जा रही है, साथ ही सभी टर्मिनल पर चेकिंग तेज कर दी गई है.

    पहले भी मिल चुकी हैं ऐसी धमकी
    इस मेल की जांच करने पर सामने आया है कि पहले भी इन्‍हीं नामों के जरिए धमकी भरे मेल मिल चुके हैं. पुलिस ने बताया कि पहले भी करणबीर और शैली को आईएसआईएस का सरगना बताते हुए यही लिखा गया था कि वे दोनों भारत आ रहे हैं और यहां एक से तीन दिन में बम धमाके करने की साजिश रचेंगे. शनिवार को किया गया यह ईमेल शाम 05:45 मिनट पर आया था. जानकारी के मुताबिक यह मेल india.212@protonmail.com आईडी से भेजा गया था.

    Share:

    शादी में कपड़े को लेकर आपस में भिड़े लोग, जमीन पर गिरे दूल्हा-दुल्हन

    Sun Aug 8 , 2021
    नई दिल्ली: हर शादी (Wedding Story) में कुछ ऐसे किस्से जरूर होते हैं, जो कई सालों तक याद किए जाते हैं. आज-कल वीडियो बनाने का ट्रेंड (Trending Video) चल रहा है. ऐसे में सोशल मीडिया (Social Media) पर शादियों के वीडियो (Wedding Video) भी खूब लोकप्रिय हो रहे हैं. हाल ही में एक बड़ा मजेदार […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved