• img-fluid

    मुंबई से न्यूयॉर्क जा रहे एयर इंडिया के विमान में बम की धमकी, सभी यात्री सुरक्षित

  • October 14, 2024

    नई दिल्ली। एयर इंडिया (Air India) के विमान को बम (Bomb) की धमकी ( threat ) के बाद दिल्ली डायवर्ट (Delhi Divert) किया गया है। न्यूयॉर्क (New York) जा रही इस फ्लाइट (flight ) के सभी यात्री सुरक्षित बताए जा रहे हैं। जानकारी के मुताबिक, मुंबई से न्यूयॉर्क जा रहे एयर इंडिया के विमान को बम की धमकी के बाद सोमवार को दिल्ली एयरपोर्ट पर डायवर्ट कर दिया गया। अधिकारियों ने बताया कि सभी यात्री सुरक्षित हैं और आगे की जांच जारी है।


    दिल्ली पुलिस ने क्या कहा?
    मामले में दिल्ली पुलिस की ओर से भी बयान जारी किया गया। पुलिस के मुताबिक, एयर इंडिया के विमान को सुरक्षा कारणों से दिल्ली डायवर्ट कर दिया गया। विमान फिलहाल आईजीआई एयरपोर्ट पर है और यात्रियों और चालक दल की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए सभी मानक सुरक्षा प्रोटोकॉल का पालन किया जा रहा है।

    एयर इंडिया ने क्या कहा?
    एयर इंडिया प्रवक्ता के मुताबिक, 14 अक्तूबर को मुंबई से जेएफके के लिए उड़ान भरने वाली फ्लाइट एआई119 को विशेष सुरक्षा अलर्ट मिला। इसके बाद सरकार की सुरक्षा नियामक समिति के निर्देश पर उसे दिल्ली की ओर मोड़ दिया गया। सभी यात्री विमान से उतर चुके हैं और दिल्ली एयरपोर्ट टर्मिनल पर हैं।

    फ्लाइट में 135 यात्री थे सवार
    इसके बाद एअर इंडिया की फ्लाइट AI 657 को एयरपोर्ट पर सुरक्षित उतार लिया गया था। इसके बाद फ्लाइट को आइसोलेशन बे में रखा गया था। फिर 135 यात्रियों और चालक दल के सभी सदस्यों को बाहर निकाला गया।

    सुरक्षित लैंड हुआ था विमान
    एयरपोर्ट ने बयान जारी करते हुए कहा था कि AI 657 (BOM-TRV) ने 22 अगस्त, 2024 को 0730 बजे बम की धमकी की सूचना दी। TRV एयरपोर्ट पर 0736 बजे फुल इमरजेंसी घोषित की गई। विमान सुरक्षित रूप से लैंड हुआ। इसे आइसोलेशन बे में पार्क किया गया।

    इंडिगो फ्लाइट में भी मिली थी धमकी
    इससे पहले जून 2024 में चेन्नई से मुंबई जा रही इंडिगो की फ्लाइट में बम की धमकी मिली थी, जिसके बाद विमान की मुंबई में इमजरेंसी लैंडिग कराई गई थी। विमान में 172 यात्री और चालक दल के सदस्य सवार थे।

    यात्रियों को उतार लिया गया था
    एयरलाइन ने बताया था कि मुंबई में उतरने पर चालक दल ने प्रोटोकॉल का पालन किया गया और सुरक्षा एजेंसी के दिशानिर्देशों के अनुसार विमान को आइसोलेशन बे में ले जाया गया। सभी यात्री सुरक्षित रूप से विमान से उतार लिया गया था।

    Share:

    Haryana: राव इंद्रजीत सिंह के बागी तेवर से बढ़ी बीजेपी की मुश्किलें, सीएम पद की मांग पर अड़े?

    Mon Oct 14 , 2024
    नई दिल्‍ली । हरियाणा (Haryana)में नई भाजपा सरकार (New BJP Government)का शपथ ग्रहण समारोह 17 अक्टूबर(Swearing-in ceremony on October 17) को होना है। इससे पहले ऐसी खबरें आईं कि पार्टी के भीतर मुख्यमंत्री पद(Chief Minister post within the party) को लेकर खींचतान चल रही है। कहा गया कि गुरुग्राम से बीजेपी सांसद राव इंद्रजीत सिंह […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved