• img-fluid

    DPS द्वारका समेत दिल्‍ली के 3 बड़े स्‍कूलों में बम की सूचना से हड़कंप, सर्च ऑपरेशन शुरू

  • May 01, 2024


    नई दिल्‍ली. राष्‍ट्रीय राजधानी दिल्‍ली (Delhi) से चौंकाने वाली खबर (News) सामने आ रही है. द्वाराक स्थित दिल्‍ली पब्लिक स्‍कूल (DPS Dwarka) में बम (Bomb) होने की सूचना से हड़कंप (panic) मच गया. स्‍कूल (schools) में बम होने की सूचना मिलते ही दिल्‍ली पुलिस (Police) की टीम मौके पर पहुंच गई है. स्‍कूल परिसर को सुरक्षा घेरे में ले लिया गया है. पुलिस के साथ ही बम निरोधक दस्‍ता (bomb disposal squad) और अग्निशमन (Fire Fighting)  विभाग का दस्‍ता भी मौके पर पहुंच चुका है. दिल्‍ली पुलिस के अधिकारियों ने बताया कि फिलहाल बम की तलाश में अभियान चलाया जा रहा है. उधर, पूर्वी दिल्‍ली के मयूर विहार में स्थित मदर मैरी स्‍कूल में भी बम होने की सूचना है. पुलिस ने बताया कि बुधवार सुबह ई-मेल के जरिये मदर मैरी स्‍कूल में बम होने की सूचना दी गई थी. संस्‍कृति स्‍कूल में भी बम की सूचना मिली है. इस तरह दिल्‍ली के 3 बड़े स्‍कूलों में बम की सूचना से खलबली मची हुई है. दिल्‍ली पुलिस के अधिकारियों ने बताया कि स्‍कूल परिसर को खाली करवाकर सर्च किया जा रहा है, ताकि यदि कहीं बम हो तो उसे निष्क्रिय किया जा सके.


    जानकारी के अनुसार, बुधवार सुबह तकरीबन 6:10 बजे द्वारका स्थित दिल्‍ली पब्लिक स्‍कूल (DPS) में बम होने की सूचना दी गई थी. स्‍कूल में बम होने की सूचना से दिल्‍ली पुलिस महकमे में खलबली मच गई. आनन-फानन में दिल्‍ली पुलिस की टीम मौके पर पहुंची. साथ ही बम निरोधक दस्‍ता (Bomb Disposal Squad) और अग्निशमन विभाग की टीम भी मौके पर पहुंच गई है. दमकल की गाड़ियां भी मौके पर मौजूद है. दूसरी तरफ, बम की तलाश में डीपीएस में सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है, ताकि स्थिति का पता लगाया जा सके.

    दिल्‍ली पुलिस को मिली थी सूचना
    दिल्‍ली पुलिस के अधिकारियों ने बताया कि डीपएस द्वारका से स्‍कूल में बम होने की सूचना मिली थी. सूचना के तत्‍काल बाद दिल्‍ली पुलिस की टीम के साथ बॉम्‍ब डिस्‍पोजल स्‍क्‍वॉड और अग्निशमन विभाग की एक टीम को मौके पर भेज दिया गया है. साथ में दमकल की गाड़ियां भी डीपीएस द्वारका पहुंच गई हैं. फिलहाल पूरे स्‍कूल परिसर में सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है, ताकि बम के बारे में स्थिति स्‍पष्‍ट हो सके. दूसरी तरफ, स्‍कूल में बम होने की सूचना से हड़कंप मचा हुआ है.

    फरवरी में भी एक स्‍कूल को मिली थी धमकी
    इस साल फरवरी में दक्षिण के आरके पुरम स्थित एक निजी स्कूल को बम विस्फोट की धमकी मिली थी. पुलिस ने बताया कि इस जानकारी के बाद स्कूल परिसर को तत्काल खाली करा लिया गया था और विस्फोटक सामग्री का तलाशी अभियान शुरू किया गया था. लाल बहादुर शास्त्री स्कूल को पिछले साल सितंबर में भी ईमेल कर किसी ने इसी प्रकार की धमकी दी थी, जो बाद में केवल अफवाह निकली थी. इसी तरह पहले भी मथुरा रोड स्थित दिल्ली पब्लिक स्कूल को भी पिछले साल मई के महीने में इसी तरीके से ईमेल मिला था. उस समय भी स्कूल में बम होने की बात अफवाह ही साबित हुई थी.

    Share:

    शाहरुख खान ने ‘दामाद’ विराट कोहली की तारीफों के बांधे पुल, कहा- अनुष्का के डेटिंग के समय से...

    Wed May 1 , 2024
    नई दिल्‍ली(New Delhi) । शाहरुख (Shahrukh)खान इन दिनों आईपीएल(IPL) में बिजी हैं। वह अपनी टीम कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata Knight Riders)को सपोर्ट (support)करने उनके लगभग हर मैच (every match)में आते हैं। अब हाल ही में शाहरुख ने अनुष्का के पति विराट कोहली को लेकर बात की। शाहरुख ने कहा कि वह उन्हें काफी समय से […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved