चंडीगढ़: पंजाब के चंडीगढ़ (Chandigarh) में बम होने की खबर सामने आई. पुलिस बम (लाइव शैल) होने की सूचना जिस इलाके से मिली है वह पंजाब के सीएम हाउस (CM House) से कुछ ही दूरी पर है. पुलिस ने तुरंत ही बम स्क्वाड (bomb squad) को इस बात की सूचना दी है. फिलहाल मौके पर पुलिस और बम स्क्वाड (police and bomb squad) पहुंच गए हैं. मामले की जांच की जा रही है.
इस वीवीआईपी इलाके (VVIP area) में बम की खबर से पूरे प्रशासन में खलबली मच गई है. यह बम एक आतंकी हमले की साजिश के तहत यहां होने के शक है. हालांकि यह साजिश नाकाम हो गई है. जानकारी के मुताबिक शहर के कांसल और मोहाली के नया गांव की सीमा पर यह बम मिला है. इसे सबसे पहले एक ट्यूबवैल चालक ने देखा था जिसके बाद उसने पुलिस को इसकी सूचना दी.
पुलिस ने तुरंत बम स्क्वाड को सूचना दी और दोनों ही टीमें मौके पर पहुंच गई. बताया जा रहा है कि जहां यह बम मिला है वहां पर सीएम हाउस के अलावा पंजाब और हरियाणा सचिवालय (Punjab and Haryana Secretariat) और विधानसभा परिसर (विधानसभा परिसर) भी हैं. इस बम की लोकेशन से सीएम हाऊस के लिए बनाया गया वीवीआईपी हैलिपेड भी है.
चंडीगढ़ में जिस जगह पर लाइव बॉम्ब शेल मिला है वहां पर पंचकूला स्थित चंडी मंदिर आर्मी वेस्टर्न कमांड यूनिट से आर्मी को बुलाया गया. चंडीगढ़ के डिजास्टर मैनेजमेंट के नोडल अधिकारी संजीव कोहली ने बताया कि, एक लाइव बम शैल इलाके में मिला है. बम डिस्पोजल टीमों और पुलिसकर्मियों की मदद से बम को सुरक्षित रखा गया गया है. मौके पर आर्मी की एक टुकड़ी को बुलाया गया है. फिलहाल हमने इलाके को सील कर कर दिया है. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved