• img-fluid

    खंडवा में ISI के नाम से बम ब्लास्ट की धमकी, खत हुआ वायरल; पुलिस मान रही शरारती तत्वों की हरकत

  • January 03, 2024

    खंडवा। खंडवा (Khandwa) जिले के खालवा ब्लॉक (Khalwa Block) के पटाजन गांव (Patajan village) के एक सरकारी स्कूल जोकि शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पटाजन के नाम से है, वहां बीते 28 दिसंबर की सुबह स्कूल में लगे ताले के साथ चपरासी को एक पत्र मिला।

    मिली जानकारी के अनुसार पत्र में आने वाले गणतंत्र दिवस (Republic Day) पर उस शासकीय स्कूल (government school) को बम से उड़ने की धमकी (bomb threat) दी गई थी। यही नहीं उसमें खंडवा शहर के भी कुछ मुहल्लों और देश के कुछ राज्यों के नाम भी लिखे थे, जहां भी ब्लास्ट करने की धमकी सख्त लहजे में लिखी हुई थी।


    बता दें कि पत्र भेजने वाले ने आईएसआई संगठन के नाम से पत्र भेजते हुए उसमें पाकिस्तान जिंदाबाद भी लिखा था। हालांकि जानकारी मिलते ही पुलिस ने अपनी कार्रवाई शुरू कर दी है और इस पत्र की जांच की जा रही है। फिलहाल पुलिस की प्रारंभिक जांच में यह पत्र किसी शरारती तत्व के द्वारा लिखा होना प्रतीत हो रहा है, वहीं पुलिस जांच अभी इसके संबंध में जारी है।

    वहीं इस पूरे मामले को लेकर शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पटाजन के प्रभारी प्राचार्य सुनील कुमार जैन ने बताया कि यह बात सही है, 28 तारीख को लेटर मिला था। सवेरे 9 बजे जब चपरासी स्कूल खोलने के लिए पहुंचा, तो ताले में पक्त्र लगा हुआ पाया गया था।

    वहीं, इस मामले में एफआईआर दर्ज करने के सवाल पर प्रभारी प्राचार्य जैन ने बताया कि उन्होंने 28 तारीख को ही एफआईआर दर्ज करा दी थी। पुलिस इसमें अपने हिसाब से जांच भी कर रही है। हालांकि प्राचार्य जैन के अनुसार इसमें अभी तक पुलिस को कोई सुराग हाथ नहीं लगा है।

    Share:

    हड़ताल टूटने से पहले 8 लाख लीटर ज्यादा पेट्रोल-डीजल पहुंचा दिया पम्पों पर

    Wed Jan 3 , 2024
    इंदौर में प्रशासन की सूझबूझ से ज्यादा नहीं रही किल्लत, कल सुबह से ही अधिकांश पम्पों पर मिलने लगा था आसानी से ईंधन, रात में सुलह के बाद हड़ताल भी हो गई वापस इंदौर। कल देर रात केन्द्र सरकार और ट्रांपोर्टरों के बीच सुलह वार्ता हो गई, जिसमें तय किया गया कि मौजूदा विवाद की […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved