• img-fluid

    प्रयागराज में पोलिंग बूथ के पास बम विस्‍फोट से मचा हड़कंप, एक मौत, कई घायल

  • February 27, 2022

    प्रयागराज: यूपी विधानसभा चुनाव के पांचवें चरण के मतदान के दौरान प्रयागराज से बुरी खबर सामने आयी है. दरअसल पोलिंग बूथ से 10 मीटर की दूरी पर बम विस्‍फोट होने से हड़कंप मच गया है. इसमें दो लोग घायल हए हैं. इसमें एक व्‍यक्ति की मौत हुई तो एक घायल हुआ है. वहीं, इस घटना के बाद पुलिस के आला अधिकारी समेत काफी फोर्स मौके पर पहुंच गया है. यह पूरा मामला प्रयागराज के करेली थाना क्षेत्र का है. इस मामले की एसएसपी प्रयागराज अजय कुमार ने पुष्टि की है.

    यह बम विस्‍फोट की घटना प्रयागराज में मतदान केंद्र से 10 मीटर दूर पर हुई है. जानकारी के मुताबिक, एक युवक साइकिल से बम लेकर कहीं जा रहा था, इस बीच साइकिल समेत गिरने से बम फट गया. इस दौरान उसकी मौके पर ही मौत हो गई तो एक अन्‍य घायल हुआ है.


    जानें क्‍या है पूरा मामला
    प्रयागराज के करेली थाना क्षेत्र में हुई इस घटना से हड़कंप मचा हुआ है. एडीजी प्रयागराज जोन प्रेम प्रकाश के मुताबिक, रामगढ़ कोरांव के रहने वाले 2 लोग संजय और अर्जुन साइकिल से कहीं जा रहे थे, इस बीच साइकिल गिरने से विस्फोट हो गया. साइकिल पर एक थैला टंगा हुआ था, जिसमें यह विस्‍फोटक था. उन्‍होंने कहा कि इसमें अर्जुन पुत्र बाबूलाल की मौत हो गयी है, तो दूसरा युवक घायल है, जिसे पकड़ लिया गया है. यह दोनों चुनाव वाले क्षेत्र में घूम रहे थे. शायद यह दोनों कहीं सप्‍लाई करने जा रहे थे. जबकि उसका साथी संजय घायल है. पुलिस ने घायल को अस्पताल में भर्ती कराया है. इसके अलावा पुलिस जांच कर रही है कि कहीं इसका चुनाव से कोई कनेक्शन तो नहीं है.

    जानकारी के मुताबिक, रामगढ़ कोरांव के रहने वाले दोनों युवकों की उम्र 21 साल है. धमाके में अर्जुन कोल की मौत हो गयी है. जबकि संजय कोल घायल हुआ है. पुलिस ने बताया कि मृतक और घायल आपस में चचेरे भाई हैं.

    Share:

    ना डलती है हवा और ना होता है पंचर, अनोखा टायर जो बदल देगा ड्राइविंग एक्सपीरियंस

    Sun Feb 27 , 2022
    नई दिल्ली: अमेरिका आधारित कार निर्माता General Motors और Michelin मिलकर एक अनोखा टायर बना रहे हैं. पैसेंजर कारों के लिए बन रहे इस टायर का नाम अपटिस है जिसमें ना तो हवा डलती है और ना ही ये टायर पंचर होता है. दोनों कंपनियों के मुताबिक इस नए पेनुमेटिक टायर को जल्द आ रही नई […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved