नई दिल्ली। दिल्ली (Delhi) की रोहिणी कोर्ट (Rohini Court) में बृहस्पतिवार सुबह रहस्यमयी तरीके से एक विस्फोट (explosion)हो गया। दमकल अधिकारियों (officers)ने यह जानकारी दी। प्रारंभिक रिपोर्टों के अनुसार, कोर्ट (court) में एक लैपटॉप में विस्फोट (laptop explodes) हो गया। पुलिस ने कहा कि वह मामले की जांच कर रही है। दमकल अधिकारियों ने बताया कि उन्हें पूर्वाह्न 10 बजकर 40 मिनट पर विस्फोट की जानकारी मिली जिसके बाद घटनास्थल पर सात अग्निशमन गाड़ियां भेजी गईं। अधिकारियों ने बताया कि अदालत में कार्यवाही निलंबित कर दी गई है।
Delhi: A suspicious explosion took place at Rohini Court today morning. Seven fire tenders were rushed to the spot. Details awaited. pic.twitter.com/twqNLqNk4l
— ANI (@ANI) December 9, 2021
इस धमाके में कोर्ट नम्बर 102 का नायब (policeman) घायल हो गया है जिसे एंबुलेंस की मदद से नजदीक के हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया, जहां उसका इलाज किया जा रहा है। घटना के बाद रोहिणी जिले के डीसीपी और एसीपी आरती शर्मा पुलिस फोर्स के साथ रोहिणी कोर्ट पहुंच गईं। ब्लास्ट के बाद लोगों ने गोली चलने की अफवाह फैला दी जिससे पूरे कोर्ट में हड़कंप मच गया। यह लो इंटेंसिटी का ब्लास्ट बताया जा रहा है, मौके से आईईडी और टिफिन भी बरामद हुआ है। दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल धमाके की जांच में जुट गई है। एनएसजी की टीम को भी बुलाया गया है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved