इस्तांबुल। तुर्की के इस्तांबुल (Istanbul) के इस्तिकलाल एवेन्य (istiklal avenue) पर रविवार को एक भीषण विस्फोट में छह लोगों की मौत हुई है। इस विस्फोट (explosion) में 53 लोग घायल हुए हैं। राष्ट्रपति रजब तैयब एर्दोआन (President Recep Tayyip Erdoğan) ने इस घटना को हमला करार दिया, हालांकि हमला को पुलिस ने गिरफ्तार कर यिा है।
आपको बता दें कि तुर्की के इस्तांबुल के इस्तिकलाल एवेन्य पर एक भीषण विस्फोट में छह लोगों की मौत हुई है, जबकि 53 से अधिक लोग घायल हुए हैं। वहीं धमाके की सूचना मिलने के बाद ही स्थानीय पुलिस ने पूरे इलाके की घेराबंदी कर दी थी। साथ ही आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज के आधार पर हमलावरों की पहचान करने की कोशिश की में लग गई थी। जिसके बाद पुलिस ने एक संदिग्ध को गिरफ्तार कर पूछताछ की जा रही है।
इंडोनेशिया में जी-20 शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए रविवार को रवाना होने से पहले एर्दोआन ने कहा कि विस्फोट एक विश्वासघाती हमला था और इसके अपराधियों को दंडित किया जाएगा।
तुर्की मीडिया निगरानी संस्था को इस विस्फोट की रिर्पोटिंग पर अस्थाई रूप से रोक लगा दी है। इस रोक के बाद कोई भी प्रसारणकर्ता वीडियो जारी नहीं कर सकेगा। रेडियो एवं टेलीविजऩ की सर्वोच्च परिषद ने पहले भी हमलों और दुर्घटनाओं के बाद इस तरह के प्रतिबंध लगाए हैं। इस्तांबुल के गवर्नर अली एरलीकाया ने ट्विटर पर कहा कि घायलों का इलाज चल रहा है। तुर्की में 2015 से 2017 के बीच कई बार विस्फोट हुए थे जिनका संबंध इस्लामिक स्टेट और गैर कानूनी कुर्दिश समूहों से था।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved