img-fluid

इस्तांबुल में बम विस्फोट से 6 की मौत, हमलावर गिरफ्तार

November 14, 2022

इस्तांबुल। तुर्की के इस्तांबुल (Istanbul) के इस्तिकलाल एवेन्य (istiklal avenue) पर रविवार को एक भीषण विस्फोट में छह लोगों की मौत हुई है। इस विस्फोट (explosion) में 53 लोग घायल हुए हैं। राष्ट्रपति रजब तैयब एर्दोआन (President Recep Tayyip Erdoğan) ने इस घटना को हमला करार दिया, हालांकि हमला को पुलिस ने गिरफ्तार कर यिा है।

आपको बता दें कि तुर्की के इस्तांबुल के इस्तिकलाल एवेन्य पर एक भीषण विस्फोट में छह लोगों की मौत हुई है, जबकि 53 से अधिक लोग घायल हुए हैं। वहीं धमाके की सूचना मिलने के बाद ही स्थानीय पुलिस ने पूरे इलाके की घेराबंदी कर दी थी। साथ ही आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज के आधार पर हमलावरों की पहचान करने की कोशिश की में लग गई थी। जिसके बाद पुलिस ने एक संदिग्‍ध को गिरफ्तार कर पूछताछ की जा रही है।

इंडोनेशिया में जी-20 शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए रविवार को रवाना होने से पहले एर्दोआन ने कहा कि विस्फोट एक विश्वासघाती हमला था और इसके अपराधियों को दंडित किया जाएगा।



जानकारी के मुताबिक चार लोगों की घटनास्थल पर और दो लोगों की अस्पताल में मौत हो गई। इस घटना में 53 लोग घायल हुए हैं। इस्तिकलाल एवेन्य में हुए विस्फोट की वजह फौरन साफ नहीं हो सकी है। रिपोर्ट के मुताबिक, विस्फोट की जांच करने का जिम्मा पांच अभियोजकों को दिया गया है। एक वीडियो में दिख रहा है कि आग की लपटें निकल रही हैं और फिर जोर का धमाका हुआ, राहगीर पलट कर भागते दिखे। अन्य फुटेज में दिख रहा है कि एंबुलेंस और दमकल की गाड़ियां और पुलिस मौके पर पहुंच गई है। सोशल मीडिया पर लोगों ने कहा कि इलाके में दुकानों को बंद कर दिया गया है।

तुर्की मीडिया निगरानी संस्था को इस विस्फोट की रिर्पोटिंग पर अस्थाई रूप से रोक लगा दी है। इस रोक के बाद कोई भी प्रसारणकर्ता वीडियो जारी नहीं कर सकेगा। रेडियो एवं टेलीविजऩ की सर्वोच्च परिषद ने पहले भी हमलों और दुर्घटनाओं के बाद इस तरह के प्रतिबंध लगाए हैं। इस्तांबुल के गवर्नर अली एरलीकाया ने ट्विटर पर कहा कि घायलों का इलाज चल रहा है। तुर्की में 2015 से 2017 के बीच कई बार विस्फोट हुए थे जिनका संबंध इस्लामिक स्टेट और गैर कानूनी कुर्दिश समूहों से था।

Share:

Delhi : पुलिस कंट्रोल रूम में आई कॉल से मचा हड़कंप, कॉलर बोला-'हैलो, मैं आतंकवादी बोल रहा हूं...'

Mon Nov 14 , 2022
नई दिल्‍ली । राजधानी दिल्ली (Delhi) के शकरपुर इलाके (Shakarpur locality) में शुक्रवार को पुलिस कंट्रोल रूम (police control room) में आई एक कॉल (Call) से उस वक्त हड़कंप मच गया, जब कॉलर ने फोन कर कहा, ‘हैलो, मैं आतंकवादी हूं, मैं थाने में सरेंडर करना चाहता हूं। मुझे पकड़ने के बाद आप चाहो को […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शनिवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved