• img-fluid

    कर्नाटक में बम धमाके की साजिश नाकाम, ISIS से जुड़े 3 आतंकी गिरफ्तार

  • September 20, 2022

    शिवमोगा: कर्नाटक (Karnataka) के शिवमोगा (Shivmogga) में मंगलवार को पुलिस ने एक बड़े बम्ब धमाके की साजिश को नाकाम कर दिया है. जी हां ISIS से जुड़े तीन आतंकवादियों (Terorist) को पुलिस ने गिरफ्तार किया. पुलिस ने आरोप लगाया कि गिरोह के सदस्य विस्फोटक (explosives) की खरीद की प्रक्रिया में थे और उनकी योजना पूरे राज्य में धमाके करने की तैयारी थी. पुलिस ने स्वत: ही शिवमोगा निवासी शारिक, माजी और सईद यासीन के खिलाफ गैर कानूनी गतिविधि निवारण अधिनियम (UAPA) के तहत प्राथमिकी दर्ज की है.

    पुलिस प्राथमिकी के मुताबिक गिरोह के सदस्य इस्लामिक स्टेट की गतिविधियों को बढ़ाने की योजना बना रहे थे, जो भारत की एकता, अखंडता और संप्रभुता के खिलाफ है. कर्नाटक के गृहमंत्री अर्गा ज्ञानेंद्र ने कहा, ‘‘तीनों के इस्लामिक स्टेट से संबंध है.’’ उन्होंने मंगलवार को संवाददाताओं से कहा, ‘‘ उनकी गतिविधियों की गहन जांच की जा रही है. वे शिवमोगा और तीर्थहल्ली के रहने वाले हैं और उनका संबंध मंगलुरु से है.’’


    पुलिस सूत्रों ने दावा किया कि गिरफ्तार व्यक्तियों ने धमाके करने सहित आतंकवादी गतिविधियों का प्रशिक्षण लिया है. सूत्रों ने बताया, ‘‘सरगना यासीन को गिरफ्तार कर पूछताछ की जा रही है. यासीन पेशे से इलेक्ट्रिक इंजीनियर है.’’ गौरतलब है कि शिवमोगा इस साल के शुरुआत में उस समय चर्चा में आया था जब हिजाब विवाद के बीच हिंदुत्व कार्यकर्ता हर्ष की हत्या कर दी गई. अगस्त में उस समय शहर से झड़पों की खबर आई जब कुछ दक्षिणपंथी पक्ष के सदस्यों ने हिंदुत्व के विचारक विनायक दामोदर सावरकर के पोस्टर लगाए और कुछ मुस्लिमों ने विरोध किया. झड़प के दौरान 20 वर्षीय युवक को चाकू से हमला कर बुरी तरह से घायल कर दिया गया. शिवमोगा जिले के ही निवासी ज्ञानेंद्र ने दावा किया कि गिरफ्तार संदिग्धों में से एक का संबंध पाकिस्तान से संचालित आतंकवादी समूह से है.

    Share:

    केजरीवाल के खिलाफ गुजरात के 30 पूर्व डीजीपी, राष्ट्रपति मुर्मू से की शिकायत

    Tue Sep 20 , 2022
    अहमदाबाद: आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) के प्रमुख और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Delhi Chief Minister Arvind Kejriwal) के खिलाफ गुजरात के 30 पूर्व डीजीपी ने राष्ट्रपति द्रौपदी मु्र्मू से लिखित शिकायत की है. इन पूर्व पुलिस अधिकारियों (former police officers) ने राष्ट्रपति को भेजे पत्र में अहमदाबाद में ऑटो रिक्शा में यात्रा […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved