सीआईएसएफ की मॉक ड्रिल
इन्दौर। कल एयरपोर्ट पर बम की सूचना मिलते से ही अफरा-तफरी की स्थिति मच गई। सभी को एयरपोर्ट के बाहर खड़ा किया और बम स्कवाड को बुलवाया गया, जिसने बम को एराइवल टर्मिनल में डिटेक्ट किया और उसके बाद बम को बड़ी सावधानी से एयरपोर्ट के बाहर कर डिस्पोज किया गया।
दरअसल यह नजारा सीआईएसएफ के साथ-साथ सिटी पुलिस और एयरपोर्ट प्रबंधन की मॉक ड्रिल का था। समय-समय पर ऐसी ड्रिल कर एयरपोर्ट की सुरक्षा व्यवस्था जांची जाती है। एयरपोर्ट डायरेक्टर अर्यमा सान्याल ने बताया कि इसमें सभी विभागों का टाइमिंग ठीक रहा और मॉक ड्रिल सक्सेस हुई।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved