img-fluid

भाई की शादी में कुछ इस अंदाज में नजर आई बॉलीवुड की ‘क्वीन’ कंगना रनौत 

November 12, 2020
बॉलीवुड की ‘क्वीन’ कंगना रनौत इन दिनों उदयपुर में है और भाई अक्षत की शादी इंजॉय कर रही हैं। हाल ही में कंगना ने भाई की शादी में शामिल होने की जानकारी सोशल मीडिया पर फैंस को दी थी। वहीं अब गुरुवार को कंगना के भाई अक्षत की शादी संपन्न हो गई और कंगना ने इस शादी को खूब इंजॉय भी किया। उन्होंने शादी के कुछ फंक्शन और शादी की तस्वीरों को ट्विटर पर साझा भी किया है। शादी के मौके पर कंगना रॉयल लुक में हर किसी का ध्यान आकर्षित कर रही है। भाई की शादी के लिए कंगना ने पर्पल और ब्लू कलर के लहंगे के साथ हेवी गहने पहने हुए है।
इसके साथ ही उन्होंने बालों में ढेर साल लाल गुलाब लगाया है। साथ ही मांग टिका, हैवी ईयर रिंग्स और गले में चोकर पहनी कंगना गजब की खूबसूरत नजर आ रही हैं। वहीं दूल्हा और दुल्हन भी राजसी अंदाज में नजर आए। भाई ने पर्पल शेरवानी पहनी हैं जबकि दुल्हन पीच कलर के लहंगे में बहुत खूबसूरत नजर आ रही हैं। कंगना ने तस्वीरों को शेयर कर लिखा-‘प्यारे दोस्तों, मेरे भाई अक्षत और उसकी नई-नवेली दुल्हन रितु को आशीर्वाद दीजिए। उम्मीद है कि जीवन के इस नई अध्याय में वे एक-दूसरे के साथी बन कर रहेंगे।’
सोशल मीडिया पर इस तस्वीर को फैंस काफी पसंद कर रहे हैं और उन्हें शादी की शुभकामनाएं दे रहे हैं। वर्कफ्रंट की बात करें तो कंगना जल्द ही ए एल विजय द्वारा निर्देशित फिल्म ‘थलाइवी’ में नजर आएगी। इसके अलावा वह फिल्म ‘धाकड़’ और ‘तेजस’ में भी नजर आएंगी।

Share:

Arab Fashion Week में शो स्टॉपर बनी उर्वशी रौतेला, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ अभिनेत्री का लुक

Thu Nov 12 , 2020
अभिनेत्री और मॉडल उर्वशी रौतेला हाल ही में अरब फैशन वीक Arab Fashion Week में शो स्टॉपर बनने वाली पहली भारतीय महिला बनी हैं। उर्वशी ने 22 कैरेट सोने का आई शैडो लगाया है। उर्वशी रौतेला का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।  वीडियो में उर्वशी के मेकअप की चर्चा हो रही […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
मंगलवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved