img-fluid

NCB दफ्तर में बॉलीवुड की दीपिका से पांच घंटे हुई पूछताछ

September 26, 2020

सुशांत सिंह राजपूत केस में ड्रग्स कनेक्शन सामने आने के बाद से कई बड़ी हस्तियां नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) की रडार पर हैं। दीपिका पादुकोण, सारा अली खान, रकुलप्रीत सिंह जैसी अभिनेत्रियों का ड्रग्स मामले में नाम सामने आया है। इसी मामले में इन अभिनेत्रियों से पूछताछ की जा रही है।
सूत्रों के अनुसार अभिनेत्री दीपिका और उनकी मैनेजर करिश्मा प्रकाश ने ड्रग्स चैट की बात कबूल की है। सुनने में यह भी आ रहा है कि श्रद्धा कपूर और सारा अली खान से NCB के बलार्ड एस्टेट स्थित ऑफिस में पूछताछ की जा रही है।
विदित हो कि सुशांत सिंह राजपूत की मौत की जांच के सिलसिले में सामने आए बॉलीवुड के ड्रग्स कनेक्शन में शनिवार को बॉलीवुड की सबसे बड़ी पेशी हुई। एनसीबी (NCB) द्वारा समन भेजने के बाद शनिवार को दीपिका पूछताछ के लिए एनसीबी के ऑफिस में अकेले ही पहुंची। जहां NCB दफ्तर में उनसे लगभग पांच पूछताछ की गई, हालांकि उनसे क्‍या पूछताछ अभी तक यह खुलासा नहीं हो सकता है। दीपिका का ड्रग्स से जुड़ा एक चैट वायरल हुआ है, जिसके बाद से उनकी मुसीबतें बढ़ गई हैं। अभिनेत्री दीपिका पादुकोण से एनसीबी की पांच सदस्यीय टीम ने उनसे पूछताछ की, जबकि दीपिका पादुकोण और उनकी मैनेजर करिश्मा प्रकाश से एनसीबी की दो अलग अलग टीमें पूछताछ की है।

Share:

धर्मा प्रोडक्शंस के असिस्टेंट डायरेक्टर रहे क्षितिज प्रसाद को NCB ने किया गिरफ्तार

Sat Sep 26 , 2020
मुंबई। बॉलिवुड ड्रग चैट केस में एक बड़ी खबर आ रही है। एनसीबी ने करण जौहर के प्रॉडक्शन हाउस धर्मा प्रॉडक्शंस में असिस्टेंट डायरेक्टर रहे क्षितिज प्रसाद को 24 घंटे से ज्यादा लंबी पूछताछ के बाद गिरफ्तार कर लिया है। क्षितिज प्रसाद को शुक्रवार को पूछताछ के लिए बुलाया गया था और रात में भी […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शुक्रवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved