पुणे । बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता (Bollywood Veteran Actor) विक्रम गोखले (Vikram Gokhale) की हालत (Condition) नाजुक बनी हुई है (Remains Critical) । वे पुणे के दीनानाथ मंगेशकर अस्पताल में (In Deenanath Mangeshkar Hospital, Pune) बीते 15 दिनों से भर्ती है (Admitted from Last 15 Days) । कहा जा रहा है कि अभिनेता पर डॉक्टरों द्वारा किए जा रहे इलाज का कोई असर नहीं हो रहा है।
हालांकि वो किस बीमारी से जूझ रहे हैं इसे लेकर कोई जानकारी फिलहाल नहीं हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक अभिनेता पुणे में अपनी पत्नी के साथ रहते हैं। हालांकि विक्रम गोखले के परिवार की ओर से अभी तक उनके स्वास्थ्य पर कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है।
अभिनेता ने हिंदी सिनेमा में अपने करियर की शुरुआत साल 1971 में आई अमिताभ बच्चन की फिल्म परवाना से की थी। संजय लीला भंसाली की फिल्म ‘हम दिल दे चुके सनम’ (1999) में विक्रम गोखले ने ऐश्वर्या राय बच्चन के पिता की भूमिका निभाई थी। उन्हें ‘भूल भुलैया’, ‘दिल से’, ‘दे दना दन’, ‘हिचकी’, ‘निकम्मा’ और ‘मिशन मंगल’ जैसी बॉलीवुड हिट फिल्मों में शानदार अभिनय के लिए जाना जाता है। अक्षय कुमार की मिशन मंगल में भी उनका किरदार काफी अहम था, जिसमें उन्हें काफी पसंद किया गया था।
बात अगर विक्रम गोखले के करियर की करें तो उन्होंने मराठी, हिंदी फिल्मों के साथ-साथ कई टीवी शोज में भी काम किया है। साल 1989 से लेकर साल 1991 के बीच आने वाले फेमस शो ‘उड़ान’ में दमदार किरदार निभाया था। इसके अलावा वह इंद्रधनुष, क्षितिज ये नहीं, संजीवनी, जीवन साथी, सिंहासन, मेरा नाम करेगी रोशन, शिव महापुराण और अवरोध: द सीज विदइन में नजर आए। बता दें कि विक्रम गोखले को साल 2013 में मराठी फिल्म अनुमति के लिए राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार का सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का अवॉर्ड दिया गया था।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved