नई दिल्ली: बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता विक्रम गोखले (Bollywood veteran actor Vikram Gokhale) अब हमारे बीच नहीं रहे. 82 साल की उम्र में उनका निधन हो गया है. बता दें, विक्रम बीते 15 दिनों से पुणे के दीनानाथ मंगेशकर अस्पताल (Deenanath Mangeshkar Hospital) में भर्ती थे और उनकी हालत काफी नाजुक बताई जा रही थी.
विक्रम गोखले ‘अग्निपथ’, ‘हम दिल दे चुके सनम’ और ‘भूल भुलैया’ जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्मों (blockbuster movies) में अपनी अभिनय का जौहर दिखा चुके थे. ईटाइम्स ने सुत्र के हवाले से बताया है कि विक्रम गोखले के पार्थिव शरीर को सुबह बालगंधर्व सभागृह ले जाया जाएगा, जहां उनके दोस्त और परिवारजन अंतिम दर्शन (last look) कर सकेंगे.
इससे पहले खबर आ रही थी कि अभिनेता की हालत काफी गंभीर बनी हुई थी. कुछ दिनों पहले ही विक्रम गोखले को पुणे के दीनानाथ मंगेशकर अस्पताल में भर्ती कराया गया था. दिग्गज अभिनेता के निधन के बाद सोशल मीडिया पर शोक की लहर दौड़ गई. नेटिजेंस अब लगातार अपने फेवरेट दिवंगत अभिनेता को श्रद्धांजलि दे रहे हैं.
बता दें, हिंदी सिनेमा से विक्रम गोखले के परिवार का काफी पुराना ताल्लुक है. उनकी ग्रेट ग्रैंड मदर हिंदी सिनेमा की पहली भारतीय आर्टिस्ट थी और इतना ही नहीं कहा तो ये भी जा रहा है कि उनकी दादी ने हिंदी सिनेमा में बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट डेब्यू किया था, जिसका डायेरक्शन इंडियन सिनेमा के पिता माने जाने वाले दादा साहेब फाल्के ने किया था. उनके पिता चंद्रकांत गोखले ने भी 50 से ज्यादा मराठी फिल्मों में काम किया था.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved