मुंबई । बॉलीवुड सुपरस्टार अक्षय कुमार (Bollywood Superstar Akshay Kumar) महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए (For Maharashtra Assembly Elections) शुरुआती वोटरों में से एक रहे (Was One of the early Voters) । सुबह जल्दी उठने वाले स्टार्स की लिस्ट में शामिल एक्टर ने पंक्ति में खड़े होकर मताधिकार का प्रयोग किया ।मतदान सुबह 7 बजे शुरू हुआ और बॉलीवुड से सबसे पहले पहुंचे ‘खिलाड़ी’ स्टार अक्षय कुमार ।
अक्षय कुमार के अलावा कार्तिक आर्यन,सचिन तेंदुलकर,सारा तेंदुलकर ,गीतकार गुलज़ार ,अभिनेता और शिवसेना नेता गोविंदा की पत्नी सुनीता आहूजा,अभिनेत्री निकिता दत्ता,दिग्गज अभिनेत्री शुभा खोटे,सुनील शेट्टी, फिल्म निर्देशक सुभाष घई, रितेश देशमुख और जेनेलिया डिसूजा,अभिनेता सोनू सूद ,जॉन अब्राहम, फरहान अख्तर,जोया अख्तर ,अभिनेता अली फज़ल,फिल्म निर्देशक कबीर खान,भिनेता राजकुमार राव समेत कई बॉलीवुड सितारों ने मतदान किया है।
सचिन तेंदुलकर ने भी परिवार के साथ मुंबई के पोलिंग स्टेशन पर वोट डाला और लोगों से अपील की कि वे घरों से निकलें और वोट डालने की जिम्मेदारी निभाएं। एनसीपी अजित पवार के नेता बाबा सिद्दीकी के बेटे जीशान ने कहा- पहली बार अकेले वोट डालने आया हूं, उनकी कब्र पर गया था। पिता मेरे साथ हैं।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved