• img-fluid

    अयोध्या की ‘रामलीला’ को दिव्य बनाएंगे बॉलीवुड सितारे, जानिए कौन निभाएगा किसका किरदार

  • September 05, 2021

    नई दिल्ली: अयोध्या की रामलीला को लेकर हर साल पूरे देशभर में चर्चा रहती है. इसे देखने के लिए लोग दूर-दूर से यहां आते हैं. अब इसी को लेकर कमेटी के अध्यक्ष सुभाष मलिक (बॉबी) ने पत्रकारों से बातचीत में बताया कि अयोध्या की रामलीला विश्व की सबसे बड़ी रामलीला बनी है. इसे श्री राम के भक्तों ने बड़ा बनाया है. श्रीलक्ष्मण किला सरयू नदी तट के किनारे शाम 7 से रात 10 बजे तक और 6 अक्टूबर से 15 अक्टूबर तक रामलीला चलेगी.

    विष्णु पाटिल करेंगे ड्रेस डिजाइन : अयोध्या की रामलीला की सारी ड्रेस मुंबई के मशहूर फैशन डिजाइनर विष्णु पाटिल डिजाइन कर रहे हैं. इस मौके पर कानून मंत्री ब्रजेश पाठक ने अयोध्या की रामलीला स्मारिका का विमोचन किया. उन्होंने कहा कि पिछले वर्ष अयोध्या की रामलीला को 16 करोड़ से भी ज्यादा राम भक्तों ने देखा. इस बार हमें उम्मीद है कि अयोध्या की रामलीला सारे रिकॉर्ड तोड़ देगी.

    कई देशों में दिखाई जाएगी रामलीला : अयोध्या की रामलीला सेटेलाइट चैनल द्वारा दुनियाभर के कई देशों अमेरिका, स्विट्जरलैंड, नेपाल, चीन, जापान, बांग्लादेश, फ्रांस, इंग्लैंड आदि में दिखाई जाएगी. जनरल सेक्रेटरी व क्रिएटिव डायरेक्टर शुभम मलिक ने कहा कि अयोध्या की रामलीला का इस बार भव्य तरीके से सेट तैयार हो रहा है और इसके इसकी तैयारी अभी से शुरू हो गई है.


    जानिए कौन होगा रावण : जाने-माने स्टार शहबाज खान ने बताया, “मैंने पिछले वर्ष रावण की भूमिका निभाई थी. इस वर्ष भी मैं अयोध्या की रामलीला में रावण की भूमिका निभा रहा हूं और इस बात के लिए अयोध्या की रामलीला के अध्यक्ष सुभाष मलिक बाबी जी का धन्यवाद करता हूं और मेरी ड्रेस इस बार आप को अलग रूप में देखने को मिलेगी. ड्रेस डिजाइनर विष्णु पाटिल इसको तैयार कर रहे हैं और मेरा मुकुट श्रीलंका से मंगाया जा रहा है. अन्य कपड़े और आभूषण भी श्रीलंका से मंगाए जा रहे हैं.

    मनोज तिवारी और रवि किशन भी बने हिस्सा : इस मौके पर राकेश बेदी ने कहा, “मैंने पिछले वर्ष विभिन्न भूमिका निभाई थी और इस वर्ष भी मैं विभिन्न भूमिकाओं में नजर आऊंगा, जैसे केवट और राजा जनक की भूमिका में.” बता दें कि अयोध्या की रामलीला में सांसद और भोजपुरी स्टार मनोज तिवारी कई भूमिका में नजर आएंगे और भोजपुरी के सुपरस्टार रवि किशन परशुराम की भूमिका में नजर आएंगे.

    विंदु दारा सिंह बनेंगे हनुमान
    जाने माने सुपरस्टार विंदु दारा सिंह हनुमान जी की भूमिका में नजर आएंगे. शहबाज खान, रावण के किरदार में नजर आएंगे. असरानी नारद मुनि के किरदार में नजर आएंगे. रजा मुराद कुंभकरण के किरदार में नजर आएंगे. शक्ति कपूर, अहिरावण के किरदार में नजर आएंगे. श्रीदेवी के साथ ‘मां’ फिल्म करने वाले जाने माने फिल्म स्टार राहुल बूछर भगवन श्री राम के किरदार में नजर आएंगे.

    प्रीत विहार दिल्ली की पार्षद बबिता खन्ना शबरी और कौशल्या की भूमिका में नजर आएंगी. शीबा खान, मंदोदरी के किरदार में नजर आएंगी. अमिता नांगिया, कैकयी के किरदार में नजर आएंगी. राकेश बेदी, बाली के किरदार में भी नजर आएंगे. अवतार गिल, विभीषण के किरदार में नजर आएंगे.

    Share:

    Ganesha Chaturthi 2021: कौन हैं गणेश और क्या है उनकी महिमा, जानिए पार्वती पुत्र से जुड़े खास तथ्य

    Sun Sep 5 , 2021
    नई दिल्लीः आने वाली 10 सितंबर 2021 को गणेश चतुर्थी (Ganesh Chaturthi 2021) का उत्सव मनाया जाएगा. मुख्यतः और मूलरूप से यह महाराष्ट्र का पर्व है, लेकिन गणेश जी की मान्यता पूरे भारत में है. बल्कि उत्तर से लेकर दक्षिण तक उनका नाम सर्वव्यापी है. गणेश प्रारंभ के देवता हैं और मंगलकारी हैं. कौन हैं […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    बुधवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved