मुंबई। महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) के अजीत पवार गुट के वरिष्ठ नेता बाबा सिद्दीकी (66) (Baba Siddiqui) की शनिवार को मुंबई के बांद्रा में गोली मारकर हत्या कर दी गई। रिपोर्ट के अनुसार, घटना रात करीब साढ़े नौ बजे उनके बेटे जीशान के ऑफिस के पास हुई। जीशान बांद्रा ईस्ट (Zeeshan Bandra East) से मौजूदा विधायक हैं।
घटना के तुरंत बाद बाबा सिद्दीकी को लीलावती अस्पताल में ले जाया गया। हालांकि, डॉक्टर उनकी जान नहीं बचा सके। जानकारी के अनुसार, सिद्दीकी पर तीन गोलियां चलाई गईं, जिनमें से एक गोली उनके सीने में जा लगी। बाबा सिद्दीकी का मनोरंजन जगत की हस्तियों से भी गहरा जुड़ाव था। वह सलमान खान के बेहद करीबी थे। इतना ही नहीं वर्षों की दुश्मनी के बाद सिद्दीकी ने ही सलमान खान और शाहरुख खान की दोस्ती कराई थी। इस दुखद घटना की जानकारी मिलते ही सितारे लीलावती अस्पताल का रुख कर रहे हैं। साथ ही कुछ सेलेब्स उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करने के लिए सोशल मीडिया का सहारा ले रहे हैं-
बाबा सिद्दीकी के निधन की सूचना मिलते ही अभिनेता जहीर इकबाल के पिता इकबाल रतनसी भी लीलावती अस्पताल पहुंचे। अस्पताल के बाहर एक के बाद एक सितारों के पहुंचने का सिलसिला जारी है।
अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी अपने बिजनेसमैन पति राज कुंद्रा के साथ लीलावती अस्पताल पहुंची हैं। इस दौरान अस्पताल के बाहर इकट्ठा हुई भारी भीड़ भी वीडियो में देखी जा सकती है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved