मुंबई। Guinness World Record में दुनियाभर के बहुत ही गिने-चुने लोगों के कारनामे दर्ज होते हैं. जो अलग अलग कार्य क्षेत्र में अनोखे रिकॉ़र्ड बनाते है तो हम बॉलीवुड के कई सितारों के नाम बताते है जिनके नाम भी गिनीज बुक में दर्ज हैं.
कौन है आख़िर ये रिकॉ़र्डधारी सितारे और इनके नाम क्या कारनामे का रिकॉ़र्ड है।
• 2013 में किंग खान शाहरुख ने गिनीज बुक में अपना नाम दर्ज करवाया. कारण था उनकी उस साल की कुल 220.5 करोड़ की आय जो एक रिकॉर्ड बन गयी थी.
• केटरीना कैफ बॉलीवुड की टॉप अभिनेत्रियों में शुमार कटरीना कैफ के नाम 2013 में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली बॉलीवुड अभिनेत्री का रिकॉर्ड दर्ज हुआ. उन्होंने कुल 63.75 करोड़ रु. की कमाई की थी।
• आशा भोंसले के नाम 11000 हजार से ज्यादा सोलो व युगल (डुएट) गीत गाने का विश्व रिकॉर्ड है ,ये सूरीले और बेहतरीन गानों को अपनी सुमधुर आवाज से कालजयी बनाने वालीं जानी-मानी गायिका रही है।
• महानायक के नाम से जाने जाने वाले अमिताभ बच्चन 19 मशहूर सिंगर्स के साथ ‘श्री हनुमान चालीसा’ गाने का अनोखा रिकॉर्ड दर्ज है. अमिताभ ने इसे कुमार सानू, कैलाश खेर, शान, शंकर महादेवन, सोनू निगम, सुखविंदर सिंह, उदित नारायण, आदेश श्रीवास्तव, अभिजीत, बाबुल सुप्रियो और हंसराज हंस जैसे गायकों के साथ गाया था.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved