बॉलीवुड की क्वीन कंगना रनौत इन दिनों काफी चर्चा में है और सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय हैं। कंगना ट्विटर पर हर मुद्दे पर अपनी राय बेबाकी से रख रही हैं। लेकिन इस बार कंगना ने इन सब से हटकर एक अलग पोस्ट शेयर की है। कंगना ने ट्विटर पर अपनी एक खूबसूरत तस्वीर फैंस के साथ साझा की है। इस तस्वीर में कंगना अपने होम टाउन मनाली की खूबसूरत वादियों के बीच पार्क में जॉगिंग करती नजर आ रही हैं। इस दौरान कंगना ब्लैक कलर के ट्रैक सूट में नजर आ रही हैं। साथ ही कंगना पूरी तरह से वर्कआउट मूड में दिख रही हैं। इस दौरान कंगना के साथ एक और लड़की नजर आ रही हैं। इस तस्वीर को ट्विटर पर शेयर करते हुए कंगना ने कैप्शन में लिखा-‘गुड मॉर्निंग!’
सोशल मीडिया पर कंगना की इस तस्वीर को काफी पसंद किया जा रहा है। कंगना रनौत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के निधन के बाद से ही लगातार चर्चा में बनी हुई है । वह इन दिनों अपने परिवार के साथ मनाली में हैं।
वर्कफ्रंट की बात करें तो कंगना रनौत आखिरी बार अश्विनी अय्यर तिवारी की फिल्म ‘पंगा’ में नजर आई थी। फिल्म ‘पंगा’ इसी साल जनवरी में रिलीज हुई थी। कंगना रनौत जल्द ही फिल्म ‘थलाइवी’ में नजर आएंगी। यह फिल्म तमिलनाडु की दिवंगत मुख्यमंत्री जयललिता की बायोपिक है। इसके अलावा कंगना फिल्म ‘तेजस’ और ‘धाकड़’ में दिखाई देगी।