मुंबई । कार्तिक आर्यन (Kartik Aryan) की फिल्म ‘भूल भुलैया 3’ (Movie Bhool Bhulaiyaa 3) का इस दिवाली पर अजय देवगन (Ajay Devgn) की ‘सिंघम अगेन’ (Singham Again) के साथ क्लैश हुआ। दोनों ही फिल्में साथ रिलीज होने के बावजूद अच्छी कमाई (Good Earnings) कर रही हैं। हालांकि अभी तक दोनों ही अपनी लागत नहीं निकाल पाई हैं। हॉरर कॉमेडी फिल्म भूल भुलैया 3 का ओपनिंग डे कलेक्शन 36 करोड़ 60 लाख रुपये रहा था जबकि सिंघम अगेन ने रिलीज डेट पर 43 करोड़ 70 लाख रुपये कमाए। दूसरे दिन जहां भूल भुलैया 3 की कमाई में ग्रोथ देखने को मिली वहीं सिंघम अगेन की कमाई घट गई।
सिंघम अगेन का फर्स्ट वीकेंड कलेक्शन
शनिवार को भारतीय बॉक्स ऑफिस पर भूल भुलैया 3 ने जहां 37 करोड़ रुपये कमाए वहीं सिंघम अगेन की कमाई 2.30% गिरकर 42 करोड़ 50 लाख रुपये रह गई। तीसरे दिन 35 करोड़ रुपये की अनुमानित कमाई को जोड़कर ‘सिंघम अगेन’ का फर्स्ट वीकेंड कलेक्शन 121 करोड़ रुपये हो चुका है। वहीं भूल भुलैया 3 की तीसरे दिन की अनुमानित कमाई (33 करोड़ 50 लाख) को जोड़कर इसका पहले वीकेंड का कुल कलेक्शन 106 करोड़ रुपये ही हुआ है। यानि दोनों ही फिल्में कुछ खास बड़ा कमाल नहीं दिखा पाई हैं।
तोड़ा सलमान की इन फिल्मों का रिकॉर्ड
ओपनिंग वीकेंड में सबसे तगड़ी कमाई करने वाली फिल्मों की लिस्ट में भूल ‘भुलैया 3’ जहां टॉप 20 में भी जगह नहीं बना सकी है वहीं रोहित शेट्टी के कॉप यूनिवर्स की फिल्म ‘सिंघम अगेन’ बमुश्किल ‘सूर्यवंशी’ का रिकॉर्ड तोड़ पाई है। इसके अलावा ‘सिंघम अगेन’ का फर्स्ट वीकेंड कलेक्शन तानाजी (118.91 करोड़), रईस (118.36 करोड़) और साहो (116.03 करोड़) के अलावा सलमान खान की बॉडीगार्ड (115 करोड़) और ट्यूबलाइट (106.86 करोड़) से भी ज्यादा रहा है।
दोनों ही फिल्मों ने जमकर बनाया प्रॉफिट
दोनों ही फिल्मों को लेकर अच्छा खासा बज बनाया गया था। एक तरफ जहां सिंघम एक सुपरहिट फ्रेंचाइजी है और इसकी अगली फिल्म का दर्शकों को बड़ी बेसब्री से इंतजार रहता है वहीं भूल भुलैया का पिछला पार्ट ब्लॉकबस्टर हिट था और फैंस कार्तिक आर्यन को फिर एक बार रूह बाबा के किरदार में देखने के लिए बेताब थे। दोनों ही फिल्मों को दर्शकों ने खूब प्यार दिया है लेकिन अभी आधिकारिक आंकड़ों का इंतजार है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved