img-fluid

बॉलीवुड फिल्ममेकर विवेक अग्निहोत्री ने कोर्ट से मांगी माफी, जानिए वजह

April 10, 2023

नई दिल्ली: बॉलीवुड फिल्ममेकर विवेक अग्निहोत्री (Bollywood filmmaker Vivek Agnihotri) अक्सर अपने बयानों को लेकर विवादों में घिरे हुए नजर आते हैं. डायरेक्टर (director) के बयान कई बार उन्हीं पर भारी भी पड़ जाते हैं. लेकिन इसी बीच विवेक अग्निहोत्री के लिए राहत की खबर सामने आई हैं. ‘द कश्मीर फाइल्स’ (The Kashmir Files) डायरेक्टर कोर्ट की अवमानना के मामले में कोर्ट में पेश हुए थे. जहां उन्होंने बिना शर्त के कोर्ट में माफी मांग ली है. विवेक अग्निहोत्री के माफी मांगने के उन्हें बरी कर दिया गया है.

विवेक अग्निहोत्री ने साल 2018 में अपने आपत्तिजनक ट्वीट के जरिए जस्टिस्स एस. मुरलीधर को लेकर बयान दिया था. इस मामले में उनपर केस चल रहा था. इस पूरे मामले में पहले विवेक अग्निहोत्री ने एक पत्र लिखकर माफी मांगी थी. जिसके बाद कोर्ट ने उन्हें कोर्ट में पेश होने के आदेश दिए थे. ऐसे में सोमवार को खुद विवेक अग्निहोत्री कोर्ट में पेश हुए और उन्होंने कोई भी शर्त रखे सभी के सामने माफी मांगी. माफी के दौरान उन्होंने ये भी कहा कि न्यायपालिका का वह काफी सम्मान करते हैं.


आज विवके को कोर्ट की अवमानना के मामले में बरी कर दिया गया है. साथ ही ‘द कश्मीर फाइल्स’ डायरेक्टर को अदालत से सलाह भी मिली है. कोर्ट ने विवेक को कोर्ट के मामलो को गंभीरता से लेने को कहा है और भविष्य में ऐसा न हो इस बात ध्यान रखने को भी कहा है. बता दें, डायरेक्टर को 10 अप्रैल को कोर्ट में पेश होने के लिए सख्स आदेश दिए गए थे.

कोर्ट के सख्त आदेश के बाद विवेक अग्निहोत्री इस बार खुद पेश हुए थे. सुनवाई के दौरान पीठ ने कहा कि विवेक अग्निहोत्री ने कोर्ट रूम में शारीरिक रूप से उपस्थित होकर और 2018 में न्यायमूर्ति एस मुरलीधर के खिलाफ अपनी टिप्पणी के लिए बिना शर्त के माफी मांगी. उका न्यायपालिका की संस्था और अदालत की महिमा को जानबूझकर ठेस पहुंचाने का इरादा नहीं था.

Share:

भारत में 24250 से अधिक कर्मचारी अब तक अपनी नौकरी खो चुके हैं घरेलू स्टार्ट-अप इकोसिस्टम में

Mon Apr 10 , 2023
नई दिल्ली । भारत में (In India) 24250 से अधिक कर्मचारी (Over 24250 Employees) घरेलू स्टार्ट-अप इकोसिस्टम में (In the Domestic Start-up Ecosystem) अब तक अपनी नौकरी खो चुके हैं (Have Lost their Jobs so far) । लेटेस्ट आंकड़ों के अनुसार, अब तक 84 स्टार्टअप द्वारा 24256 कर्मचारियों की छंटनी की जा चुकी है। कर्मचारियों […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved