मुंबई। सुशांत सिंह राजपूत के मौत से शुरू हुई ड्रग्स एंगल की जांच नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) कर रहा है। इसमें बॉलीवुड की कई बड़ी हस्तियां एनसीबी के रडार पर हैं लेकिन इस मामले का बढ़ता दायरा देखते हुए राष्ट्रीय जांच एजेन्सी (एनआईए) इस मामले में एन्ट्री कर सकती है। बीते शनिवार को शिवसेना सांसद संजय राऊत और महाराष्ट्र बीजेपी के कद्दावर नेता देवेन्द्र फडणवीस की मुलाकात में इस विषय को ले कर चर्चा होने की जानकारी सूत्रों के हवाले से छनकर सामने आई है।
सुशांत सिंह राजपूत मौत मामले में ड्रग्स एंगल की जांच कर रहे एनसीबी ने इस मामले में अभिनेत्री दीपिका पादुकोण, श्रद्धा कपूर, रकुलप्रीत सिंह व सारा अली खान समेत कई और लोगों को पूछताछ के लिए समन जारी किया था। इन सभी से 25 और 26 सितम्बर को एनसीबी के मुंबई दफ्तर में पूछताछ हुई थी। एनसीबी द्वारा दीपिका पादुकोण को शनिवार को पूछताछ के लिए तलब किया गया था। सारा अली ख़ान और श्रद्धा कपूर 26 सितम्बर को एनसीबी के समक्ष पेश हुईं। साथ ही एनसीबी ड्रग्स कनेक्शन को लेकर अभिनेत्री रकुलप्रीत सिंह से पूछताछ कर रहा है। ड्रग्स नेक्सस की जांच कर रहा एऩसीबी इससे पहले सुशांत सिंह की गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती और उनके भाई शौविक चक्रवर्ती समेत 18 लोगों को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे भेज चुका है।
इस बीच पता चला है कि इस मामले के तार ड्रग्स तस्करी से ले कर आंतकी और नक्सल संगठनों की फंडिंग तक जुड़े हैं। बॉलीवुड के और भी कई बड़े लोगों के आर्थिक लेनदेन का लेखा-जोखा सरकार तक पहुंच गया है। नतीजतन, मामले के बढ़ते दायरे को देखते हुए एनआईए इस मामले में एन्ट्री कर सकती है। इससे पहले भी महाराष्ट्र में हुए भीमा-कोरेगांव मामले की जांच एनआईए अपने हाथों में ले चुकी है।
22 सितम्बर को केन्द्रीय वित्त मंत्रालय के राजस्व विभाग ने अधिसूचना जारी कर एनआईए के अधिकारों को सम्बल प्रदान किया है। राजस्व विभाग की इस अधिसूचना के अनुसार एनआईए के निरीक्षक दर्जे के अफसर को विशेष अधिकार प्रदान किए गए हैं, जिसके चलते एनआईए राज्य सरकार के सहयोग और अनुमति से ड्रग्स से जुड़े मामलों का संज्ञान ले कर उसकी जांच अपने हाथों में ले सकती है।
राऊत-फडणवीस मुलाकात में हुई चर्चा !
बहरहाल, शिवसेना नेता संजय राऊत और राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस की शनिवार को मुंबई के अंधेरी इलाके में स्थित एक होटल में मुलाकात हुई थी। इस मुलाकात के चलते राज्य की राजनीति में काफी उथल-पुथल मची हुई है। सूत्रों की मानें तो इस मुलाकात में फडणवीस ने राऊत को सामना मुखपत्र के लिए साक्षात्कार देते हुए एनआईए की एन्ट्री की संभावना से आगाह कराया है। साथ ही राऊत के जरिए मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे को यह संदेश दिया है कि यदि ड्रग्स मामले में एनआईए की एन्ट्री होती है तो राज्य सरकार सहयोग प्रदान करे। बहरहाल, इस बारे में फडणवीस के कार्यालय ने ऐसी किसी भी चर्चा को सिरे से नकार दिया है। फडणवीस के कार्यालय ने यह साफ किया है कि यह मुलाकात केवल अखबार के लिए साक्षात्कार तक सीमित थी।