नई दिल्ली (New Dehli)। मनोरंजन (Entertainment)जगत के सितारों ने अपनी मेहनत (Hard work)के दम पर आज जो मुकाम हासिल (achieved)किया है, वहां तक पहुंचना (Arrive)हर आम आदमी का सपना होता है। हालांकि, सफलता की बुलंदियों तक पहुंचने के लिए इन स्टार्स ने कड़ी मेहनत की है। ये सितारे अपनी शोहरत से यह भी प्रेरणा देते हैं कि अगर मेहनत पूरी और शिद्दत के साथ की जाए तो सफलता एक दिन जरूर कदम चूमती है। आज आप अपने चहेते सितारे की लाइफस्टाइल और बंगले पर नजरें गड़ाए रखते हैं। हालांकि, आपको यह जानकर हैरानी होगी कि इंडस्ट्री के इन चमकते चेहरों में से कुछ एक वक्त पर चॉल में जिंदगी गुजारते थे, लेकिन इन्होंने जीवन की कठिनाइयों के आगे हार नहीं मानी, और मेहनत के दम पर अपनी किस्मत खुद लिखी।
बॉलीवुड के दिग्गज कलाकार जितेंद्र ने अपने करियर में 200 से अधिक फिल्मों में काम किया है। जितेंद्र का असली नाम रवि कपूर है। रिपोर्ट्स की मानें तो, जितेंद्र आज 1500 करोड़ रुपये की संपत्ति के मालिक हैं। हालांकि, एक वक्त पर जितेंद्र दो वक्त की रोटी के लिए भी तरसते थे। जितेंद्र के पिता आर्टिफिशियल जूलरी बेचते थे, और उन्होंने अपने परिवार के साथ 20 वर्ष मुंबई की चॉल में गुजारे। हालांकि, वर्ष 1969 में बतौर हीरो जितेंद्र को डायरेक्टर वी.शांताराम की फिल्म ‘गीत गाया पत्थरों ने’ में अभिनय करने का मौका मिला, और इसके बाद अभिनेता ने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा।
‘द फैमिली मैन’, ‘गैंग्स ऑफ वासेपुर’, ‘गुलमोहर’, ‘सत्या’ और ‘शूल’ जैसे तमाम शानदार प्रोजेक्ट्स का हिस्सा रहे अभिनेता मनोज बाजपेयी आज के समय में किसी पहचान के मुहताज नहीं हैं। हालांकि, आज वह जिस मुकाम पर हैं, उसका एक मात्र जरिया उनकी कड़ी मेहनत है। वर्ष 2019 में मनोज बाजपेयी ने खुद एक इंटरव्यू में बताया था कि वह शुरुआती दिनों में चॉल में रहते थे। मगर एक बार वह अपने घर चले गए और जब लौटे तो देखा वहां 10 लोग सो रहे थे। मनोज ने कहा था कि उस वक्त उन्हें काफी बुरा लगता था, लेकिन उनके पास काम नहीं था।
वेब सीरीज ‘दिल्ली क्राइम 2’ और आलिया भट्ट की फिल्म ‘डार्लिंग्स’ में अपनी भूमिका से दर्शकों के दिलों पर राज करने वालीं शेफाली शाह एक के बाद एक प्रोजेक्ट में अपने अभिनय का लोहा मना रही हैं। शेफाली शाह की संघर्ष की कहानी भी काफी प्रेरित करने वाली है। अभिनेत्री ने एक इंटरव्यू में पुराने दिनों को याद कर साझा किया था कि वह एक निम्न मध्यम परिवार से आती हैं और अपनी फैमिली के साथ मुंबई की एक चॉल में रहती थीं। उनका कहना है कि एक समय ऐसा भी था, जब उनके पास रहने के लिए कोई घर भी नहीं था। शेफाली शाह लंबे वक्त तक परिवार के साथ फिशरमैन कॉलोनी की चॉल में रही थीं।
‘रंगीला’, ‘बंधन’ और ‘खलनायक’ जैसी फिल्मों का हिस्सा रह चुके दिग्गज कलाकार जैकी श्रॉफ अपने अलग अंदाज के लिए दर्शकों के बीच मशहूर हैं। आज जैकी के पास घर, बंगला और गाड़ी सबकुछ है। हालांकि, एक वक्त ऐसा था जब वह चॉल में रहा करते थे। जैकी ने एक नहीं, दो नहीं, दस नहीं बल्कि 33 वर्ष चॉल में बिताए हैं। अपने संघर्ष को याद करते हुए खुद जैकी ने एक इंटरव्यू में कहा था, ‘मैंने अपनी जिंदगी के 33 वर्ष वहीं बिताए हैं। यह चॉल मेरे दिल के बेहद खास रहा है।’
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved