img-fluid

बॉलीवुड की इस अभिनेत्री का सलमान के साथ ऑडियो हुआ वायरल, कभी बॉयफ्रेंड पर लगाया था छेड़छाड का आरोप

March 06, 2024

नई दिल्ली (New Delhi) । बॉलीवुड (Bollywood) में जितनी तेजी से अभिनेता और अभिनेत्री (actors and actresses) को स्‍टार बनाया जाता है, उन्‍हें अर्श से फर्श पर आने में भी समय नहीं लगता. ऐसे कितने ही सितारे हैं, जिन्‍होंने अपने अभिनय और खूबसूरती से फैंस को अपना दीवाना बना दिया. हालांकि, कुछ समय बाद ही वे सितारे बॉलीवुड के फलक से अचानक गायब हो गए. आज हम जिस अभिनेत्री की बात कर रहे हैं वह बला की खूबसूरत हैं, लेकिन उनका फिल्‍मी करियर विवादों से भरा रहा.

सलमान खान से उनका खास रिश्ता, फिर एक ऑडियो वायरल में सुर्खियों में आना. ये वही अभिनेत्री हैं, जिसने अपने बॉयफ्रेंड पर ही छेड़छाड़ का आरोप लगा डाला. चलिए हम आपको बताते हैं कि बेहद खूबसूरत अभिनेत्री इंडस्‍ट्री से अचानक क्‍यों गायब हो गई. यह भी बताएंगे कि आजकल उनकी जिंदगी कैसे बीत रही है.

आपको एक फिल्‍म याद होगी, जिसका नाम था ‘क्‍या कहना’. इस फिल्‍म में कुंवारी मां बनने के मुद्दे को इस तरह उठाया, जिसकी चर्चा पूरे समाज में रही. फिल्‍म में कुंवारी मां के इस किरदार को निभाया था बेहद स्टाइलिश और डिंपल गर्ल कही जानी वाली एक्ट्रेस प्रीति जिंटा ने. प्रीति के इस किरदार को खूब सराहा गया. करियर के शुरुआती दिनों में उन्‍होंने सलमान खान, शाहरुख खान से लेकर सैफ अली खान सभी के साथ काम किया. शाहरुख खान के साथ आई उनकी फिल्‍म ‘कल हो न हो’ ने तो बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दिया. उनके अभिनय और बॉलीवुड के बादशाह खान के साथ उनकी जोड़ी को दर्शकों ने खासा पसंद किया.

प्रीति जिंटा का जन्म 31 जनवरी 1975 को शिमला हिमाचल प्रदेश में हुआ था. उनके पिता दुर्गानंद जिंटा भारतीय थलसेना में अफसर थे. कार दुर्घटना में उनके पिता का निधन हो गया था और मां गंभीर रूप से घायल हो गई थीं. इस हादसे ने प्रीति के जीवन को बदलकर रख दिया. प्रीति एक बेहद होनहार छात्रा रहीं, उन्होंने अपनी पढ़ाई पूरी की और फिर पढ़ाई खत्म होने के बाद प्रीति ने अंग्रेजी ऑनर्स में ग्रेजुएशन की डिग्री ली और साइकोलॉजी में पोस्‍ट ग्रेजुएशन की.

मासूम चेहरा और बबली नेचर वाली इस एक्ट्रेस ने बॉलीवुड में कदम रखा, तो कह कोई उनका दीवाना हो गया. प्रीति जिंटा ने साल 1998 में मणिरत्नम की ”दिल से” से डेब्यू किया था. फिल्म में उनके साथ शाहरुख खान दिखाई दिए थे. इस फिल्‍म में उनके अभिनय को काफी सराहा गया. वे पहले ऋतिक रोशन के साथ फिल्म ‘तारा रम पम पम’ से डेब्यू करने वाली थीं. लेकिन किसी वजह से फिल्म रिलीज न हो सकी और उन्होंने शाहरुख खान स्टारर फिल्म ‘दिल से’ से बॉलीवुड में कदम रखा. इसके बाद प्रीति ने ‘वीर-जारा’, ‘शोल्जर’, ‘जान-ए-मन’, ‘संघर्ष’, ‘हर दिल जो प्यार करेगा’, ‘क्या कहना’ जैसी कई हिंदी फिल्मों में काम किया.


मासूम चेहरा और बबली नेचर वाली इस एक्ट्रेस ने बॉलीवुड में कदम रखा, तो कह कोई उनका दीवाना हो गया. प्रीति जिंटा ने साल 1998 में मणिरत्नम की ”दिल से” से डेब्यू किया था. फिल्म में उनके साथ शाहरुख खान दिखाई दिए थे. इस फिल्‍म में उनके अभिनय को काफी सराहा गया. वे पहले ऋतिक रोशन के साथ फिल्म ‘तारा रम पम पम’ से डेब्यू करने वाली थीं. लेकिन किसी वजह से फिल्म रिलीज न हो सकी और उन्होंने शाहरुख खान स्टारर फिल्म ‘दिल से’ से बॉलीवुड में कदम रखा. इसके बाद प्रीति ने ‘वीर-जारा’, ‘शोल्जर’, ‘जान-ए-मन’, ‘संघर्ष’, ‘हर दिल जो प्यार करेगा’, ‘क्या कहना’ जैसी कई हिंदी फिल्मों में काम किया.

एक वक्त था जब प्रीति जिंटा और बिजनेसमैन नेस वाडिया अक्सर फिल्मी पार्टियों, अवॉर्ड फंक्शन और क्रिकेट के मैदान पर साथ-साथ देखे जाते थे. ये दोस्ती धीरे-धीरे प्यार में बदल गई. दोनों को ही खेल में इंटरेस्ट था, लिहाजा साल 2008 में आईपीएल टीम किंग्स इलेवन पंजाब को दोनों ने मिलकर खरीदा और बिजनेस पार्टनर बन गए. ऐसा माना जाता था कि दोनों लाइफ पार्टनर भी बनने वाले हैं, लेकिन इसी बीच कुछ ऐसा हुआ कि दोनों एक-दूसरे की शक्ल देखना भी पसंद नहीं करते.

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो नेस और प्रीति के ब्रेकअप की वजह नेस की मां को बताया गया. हालांकि, प्रीति जिंटा ने कभी अपने रिश्तों पर कुछ बोला नहीं लेकिन कहा जाता है कि नेस वाडिया ने प्रीति के सामने फिल्मों में काम नहीं करने की शर्त रख दी थी. कहा अगर शादी करनी है तो फिल्म इंडस्ट्री छोड़नी पड़ेगी. कहते हैं कि प्रीति शादी के बाद खुद एक्टिंग छोड़ देती लेकिन उन्हें नेस का थोपी गई ये शर्त पसंद नहीं आई. स्वाभिमानी एक्ट्रेस ने इसी वजह से नेस दूरी बना ली. कहा तो ये भी जाता है कि नेस की मम्मी को प्रीति से मिलना-जुलना पसंद नहीं था.

हालांकि, ब्रेकअप के बाद एक बार फिर जबरदस्त हंगामा हुआ था. दरअसल, साल 2014 में मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में किंग्स इलेवन पंजाब और चेन्नई सुपरकिंग्स के बीच मैच था. नेस वाडिया अपनी मां और भतीजे के साथ मैच देखने आए थे. वे स्टेडियम में देर से पहुंचे, लिहाजा उन्हें वीआईपी बॉक्स में सीट नहीं मिली, उन्हें वेट करने के लिए कहा गया, उनके लिए रिजर्व सीटों पर प्रीति के दोस्त बैठे हुए थे. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस पर नेस, प्रीति से बात करने गए और दोनों के बीच जमकर बहस हुई. उसके बाद 13 जून 2014 की रात एक्ट्रेस ने नेस वाडिया के खिलाफ मरीन ड्राइव पुलिस स्टेशन में रिपोर्ट दर्ज करवाई. रिपोर्ट में प्रीति ने नेस पर छेड़छाड़ करने, गाली-गलौज करने धमकाने का आरोप लगाया. इतना ही नहीं चेहरे पर जलती सिगरेट फेंकने और कमरे में बंद कर देने का आरोप भी लगाया था. मामला दर्ज हुआ, 4 साल तक केस भी चला लेकिन साल 2018 में प्रीति जिंटा ने अपनी शिकायत वापस ले ली और मामला सुलझ गया.

प्रीति से जुड़ा एक और कहानी है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिल्म ‘चोरी चोरी चुपके चुपके’ फिल्म की शूटिंग के दौरान प्रीति जिंटा और सलमान खान के एक दूसरे के काफी करीब आ गए थे. उन दिनों सलमान और ऐश्वर्या राय के अफेयर की खबरें भी जोरों पर थीं. साल 2001 में एक ऑडियो टेप लीक हो गया था, जिसमें सलमान खान और ऐश्वर्या राय की कथित बातचीत थी. करीब 4 घंटे लंबे ऑडियो टेप में सलमान को कथित तौर पर फिल्म ‘चोरी चोरी चुपके चुपके’ के दौरान प्रीति के साथ रिलेशनशिप की बात स्वीकार करते हुए सुना गया था. इस दौरान प्रीति और सलमान की इंटीमेसी की बातें भी सामने आईं, हालांकि बाद में ये ऑडियो फर्जी साबित हुआ.

प्रीति पर एक डायरेक्‍टर का घर तोड़ने का आरोप लगा था. दरअसल, शेखर कपूर ने जब प्रीति जिंटा को एक साबुन के ऐड में देखा था तभी उन्हें साइन करने का मन बना लिया था. शेखर कपूर ने फिल्म बनाने का ऐलान तक कर दिया था. इसके बीच हंगामा तब हुआ जब शेखर कपूर की पत्नी सुचित्रा ने मीडिया में एक बयान जारी करके प्रीति और शेखर के बीच बेहद नजदीकी रिश्तों का इल्जाम लगाया था. अगले ही दिन प्रीति ने भी मीडिया में एक बयान जारी करके शेखर कपूर की पत्नी को दिमाग का इलाज कराने की सलाह दे डाली थी. एक्ट्रेस सुचित्रा कृष्णमूर्ति ने साल 2000 के शुरुआत में प्रीति जिंटा पर उनका घर तोड़ने का आरोप लगाया था. सुचित्रा का कहना था कि प्रीति की वजह से ही शेखर कपूर संग उनका तलाक हुआ था. तलाक के सालों बाद भी सुचित्रा ने प्रीति को माफ नहीं किया है. उनका कहना है कि मेरे लिए प्रीति का कोई अस्तित्व नहीं है. 2007 में विक्की लालवानी संग इंटरव्यू में सुचित्रा ने प्रीति को चैलेंज देते हुए कहा था कि अगर प्रीति को लगता है कि वह झूठ बोल रही हैं तो वह उनपर केस भी कर सकती हैं.

हालांकि, इन विवादों के बाद उन्होंने शादी का फैसला किया और उन्होंने गुपचुप शादी कर ली. प्रीति जिंटा ने 2016 में अपने से 10 साल छोटे अमेरिकन जीन गुडइनफ से गुपचुप ब्याह रचाया. प्रीति ने लॉ एंजिलस में अपने घर वालों की मौजूदगी में शादी कर ली थी. आलम ये था कि जीन गुडइनफ से शादी के छह महीने बाद मीडिया में ये राज खुला था कि प्रीति ने शादी कर ली है. शादी के एक साल बाद प्रीति के साथ उनके पति भारत आए थे. 2015 में आईपीएल फाइनल के दौरान भी वे प्रीति के साथ नजर आए थे, इसके बाद वो दोनों अमेरिका चले गए और दोनों की मोहब्बत का किसी को कानों कान खबर नहीं हुई. 46 की उम्र में प्रीति सरोगेसी से जुड़वा बच्‍चों की मां बनी. अब परिवार के साथ विदेश में वह अपनी लाइफ को खुशी-खुशी जी रही हैं.

Share:

Pakistan: चुनाव नतीजों में हस्तक्षेप के आरोपों का सेना प्रमुख ने किया खंडन

Wed Mar 6 , 2024
इस्लामाबाद (Islamabad)। पाकिस्तान (Pakistan) में आठ फरवरी को आए आम चुनाव (General election) के परिणामों में धांधली को लेकर कई राजनीतिक दलों ने गंभीर चिंता जताई थी, जिसके बाद पाकिस्तान सेना प्रमुख (Pakistan Army Chief) का बयान आया है। पाकिस्तानी मीडिया रिपोर्ट के अनुसार उन्होंने इस चुनावी प्रक्रिया (electoral process) में सशस्त्र बलों के हस्तक्षेप […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved