नई दिल्ली (New Delhi) । कोरोना (Corona) एक बार फिर डराने लगा है। दरअसल, बॉलीवुड एक्ट्रेस (Bollywood actress) और पॉलिटिशियन किरण खेर (Kirron Kher) का कोरोना टेस्ट पॉजिटिव (positive) पाया गया है। अभिनेत्री ने खुद सोमवार को सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर इस बात की जानकारी दी थी। उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा था, “मैं कोरोना पॉजिटिव पाई गई हूं इसलिए पिछले कुछ दिनों में जिस किसी ने भी मुझसे मुलाकात की थी वे अपना कोरोना टेस्ट जरूर करवा लें।” बता दें, तीन साल पहले ही किरण खेर को ब्लड कैंसर हुआ था। आइए जानते हैं अब कैसी है अभिनेत्री की हालत।
मल्टीपल मायलोमा नाम की बीमारी से जूझ रही थीं अभिनेत्री
तीन साल पहले बॉलीवुड की दिग्गज एक्ट्रेस और चंडीगढ़ से भाजपा सांसद किरण खेर को इस बात की जानकारी मिली थी कि उन्हें मल्टीपल मायलोमा नाम की बीमारी है। बता दें, मल्टीपल मायलोमा एक तरह का ब्लड कैंसर है। 68 साल की एक्ट्रेस ने मुंबई में अपना इलाज करवाया और इस कैंसर को मात दी। खुद अभिनेत्री के पति अभिनेता अनुपम खेर ने इस बात की जानकारी दी थी। उन्होंने इंटरव्यू में बताया था कि किरण खेर ने कैंसर के खिलाफ जंग जीत ली है। यह जीत उनकी सबसे बड़ी जीत है।
कुछ ऐसी रही किरण खेर की लाइफ
अभिनेत्री ने साल 1983 में आई पंजाबी फिल्म ‘आसरा प्यार दा’ से अभिनय की दुनिया में कदम रखा था। पंजाबी फिल्म इंडस्ट्री में तकरीबन पांच साल काम करने के बाद किरण खेर को 1988 में आई ‘पेस्तोंजी’ से बॉलीवुड में एंट्री मिली। इसके बाद किरण खेर ने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा। वह एक के बाद एक हिट फिल्में देते चली गईं। बता दें, किरण खेर बॉलीवुड अभिनेता अनुपम खेर की पत्नी हैं। उनका बेटा सिकंदर खेर भी अभिनय की दुनिया में अपनी किस्मत आजमा रहे हैं।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved