नई दिल्ली: बॉलीवुड (Bollywood) अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडीज (Jacqueline Fernandez) को मुंबई एयरपोर्ट (Mumbai Airport) पर ईडी (एड) ने रोका. जैकलीन को एयरपोर्ट पर करीब साढ़े 4 बजे तब रोका गया जब वो मुंबई से दुबई (Mumbai to Dubai) जा रही थीं. कहा जा रहा है कि अभिनेत्री को लुक आउट सर्कुलर (look out circular) की वजह से रोका गया. इस पूरे मामले में जैकलीन की भूमिका की जांच करने के बाद उन्हें समन देना है या नहीं इसका फैसला किया जाएगा.
ईडी का दावा- सुकेश ने जैकलीन को करोड़ों रुपये के गिफ्ट दिए
ED ने अक्टूबर के आखरी हफ्ते में जैकलीन के खिलाफ LOC खोल दिया था. सुकेश चंद्रशेकर 200 करोड़ उगाही मामले में 2 बार पूछताछ कर चुकी है. सुकेश ने जैकलीन को करोड़ों रुपये के गिफ्ट दिए थे. जिसमें BMW कार, अरेबियन घोड़ा, 4 बिल्लियां, फोन और ज्वैलरी समेत काफी पैसा जैकलीन के अकाउंट में भी ट्रांसफर किया था.
कुछ वक्त तक रिलेशनशिप में थे जैकलीन और सुकेश
ED ने सुकेश के 200 करोड़ के मनीलांड्रिंग मामले में 7000 पन्नों की चार्जशीट कोर्ट में दाखिल की थी. इस चार्जशीट में 8 लोगों को आरोपी बनाया गया है. जैकलीन और सुकेश कुछ वक्त तक रिलेशन में भी रहे थे. खास बात है कि जैकलीन को ईडी की तरफ से कहा गया था कि जब तक ये मामला चल रहा है तब तक वो विदेश नहीं जा सकतीं. इसी वजह से मुंबई एयरपोर्ट पर रोका गया.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved