img-fluid

मां बनने के बाद आलिया भट्ट को लेनी पड़ रही है थेरेपी, मेंटल हेल्थ को लेकर खुलकर की बात

April 22, 2024

नई दिल्‍ली (New Delhi) । बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट (Bollywood actress Alia Bhatt) ने रणबीर कपूर से शादी की. नवंबर 2022 में दोनों पेरेंट्स बने. ये लवबर्ड्स आजकल पेरेंटहुड जर्नी एन्जॉय कर रहे हैं. मां बनने के बाद आलिया में कई बदलाव आए. हाल ही में एक इंटरव्यू में आलिया ने मदरहुड जर्नी से लेकर मेंटल हेल्थ (mental health) का ख्याल रखने तक पर खुलकर बात की.

मानसिक स्वास्थ्य का ध्यान रखती हैं आलिया भट्ट
Vogue को दिए इंटरव्यू में आलिया ने बताया कि वो कई सालों से हर हफ्ते थेरेपी क्लास ले रही हैं. जिसके बाद उन्होंने खुद में काफी बदलाव भी देखे हैं. किस तरह वो प्रोफेशनल और मदर ड्यूटी को एक साथ मैनेज कर पाती हैं, ये सब मेंटल हेल्थ पर निर्भर करता है. आलिया ने कहा- मुझे हमेशा लगता है कि लोग क्या सोच रहे होंगे. क्या वो ये सोच रहे होंगे कि मैं सबकुछ अच्छी तरह से मैनेज कर पाती हूं. हालांकि, कोई आपके बारे में नहीं सोचता, फिर भी आप खुद को लेकर कई बार क्रिटिकल हो जाते हो. मैं अपनी मेंटल हेल्थ पर काम करती हूं.


“हर हफ्ते मैं थेरेपी सेशन के लिए जाती हूं. जहां मैं अपने डर के बारे में बोलती हूं. उसका सामना करती हूं. ये एक ऐसी चीज है जो 1-2-5 या 10 दिन में आप फिगर आउट नहीं करते हो. ये एक लंबा प्रोसेस है. आप खुद के पीसेस को जोड़ते हो और खुद को रोज एक नया इंसान बनाने की कोशिश करते हो. कोई परफेक्ट नहीं होता. न ही कोई सारी चीजों को एक साथ मैनेज कर पाता है. हर बार आपको आपके सवालों के जवाब नहीं मिलते हैं.”

Humans of Bombay संग बातचीत में आलिया ने मदरहुड जर्नी को लेकर बात की. एक्ट्रेस ने कहा- मैं काम के साथ राहा को भी मैनेज करती हूं. वो मुझे चीजों से निकलने के लिए एनर्जी देती है. हर किसी के लिए लाइफ मुश्किल होती है. हम बैठकर बस कम्प्लेंट नहीं कर सकते हैं. हमें सॉल्यूशन ढूंढने होंगे.

वर्कफ्रंट की बात करें तो आलिया भट्ट फिल्म ‘जिगरा’ पर काम कर रही हैं. इसे वसन बाला डायरेक्ट करने वाले हैं. फिल्म इस साल सितंबर के महीने में रिलीज होगी. इसके अलावा फिल्ममेकर संजय लीला भंसाली ने आलिया भट्ट की एक और अपकमिंग फिल्म का एलान किया है, जिसका नाम ‘लव एंड वॉर’ है.

Share:

जोमैटो ने अपने ग्राहकों को दिया झटका, प्लैटफॉर्म फीस में की 25% की बढ़ोतरी, अब ऑर्डर होंगे महंगे

Mon Apr 22 , 2024
नई दिल्‍ली (New Delhi) । जोमैटो (zomato) ने अपने ग्राहकों (customers) को झटका देते हुए अपना प्लैटफॉर्म फीस (platform fees) 25 फीसद बढ़ाकर 5 रुपये प्रति ऑर्डर कर दिया है। कंपनी ने अपने मार्च तिमाही के वित्तीय परिणामों की घोषणा करने की उम्मीद से कुछ हफ्ते पहले ही इसका ऐलान किया है। इसके साथ ही […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
गुरुवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved