बॉलीवुड के कई दिग्गज अभिनेताओं ने दुनिया को अलविदा कह दिया। कई अभिनेता ऐसे भी रहे, जिन्होंने बहुत कम उम्र में ही दुनिया को अलविदा कह दिया। ऐसे में इन सितारों के आखिरी दिनों के बारे में हर कोई जानना चाहता है, पर क्या आप जानते हैं कि इन सितारों ने अपने आखिरी शब्द क्या कहे थे? जिन्हें सुनकर आपकी आंखें भी नम हो जाएंगी।
किशोर कुमार
अभिनेता, म्यूजिक डायरेक्टर, सिंगर, लिरिक्सिस्ट, निर्देशक किशोर कुमार का निधन 13 अक्टूबर 1987 को हुआ था। निधन के समय उनकी उम्र महज 58 वर्ष थी। किशोर कुमार ने अपनी मृत्यु के समय अंतिम शब्द जो अपने मुंह से निकाले थे, वो थे- मैं ठीक हूं, लेकिन अगर तुमने डॉक्टर को फोन किया तो मुझे सही में हार्ट अटैक आ जाएगा।
राजेश खन्ना
बॉलीवुड में काका नाम से पहचाने जाने वाले अभिनेता राजेश खन्ना ने 18 जुलाई 2012 को दुनिया को अलविदा कह दिया था। राजेश खन्ना का निधन उम्र संबंधित बीमारियों से हुआ था। राजेश खन्ना ने अंतिम शब्दों में कहा था- टाइम हो गया है! पैकअप। उनकी अंतिम यात्रा में लाखों की संख्या में फैंस शामिल हुए।
ऋषि कपूर
ऋषि कपूर ने 30 अप्रैल को दुनिया को अलविदा कहा था। उन्होंने ट्वीट लिखा, मेरी सभी भाइयों और बहनों से अपील है कि कृपया हिंसा, पत्थर फेंकने या हत्या करने जैसे काम न करें। डॉक्टरों, नर्स, मीडियाकर्मी और पुलिसकर्मी सभी को बचाने के लिए जिंदगी को खतरे में डाल रहे हैं। हम सभी कोरोना वायरस से जंग जीत सकते हैं, जय हिंद।
इरफान खान
इरफान खान ने भी ऋषि कपूर से महज एक दिन पहले, यानी 29 अप्रैल को दुनिया को अलविदा कह दिया था। इरफान के निधन से कुछ दिन पहले उनकी मां का निधन हुआ था। उन्होंने आखिरी शब्द अपनी मां के लिए ही कहे थे। इरफान ने कहा था-अम्मा यहीं हैं, मुझे लेने आई हैं। वो यहीं हैं, मेरे कमरे में, मुझे लेने आई हैं, देखो बैठी हैं मेरे पास।
सुशांत सिंह
सुशांत सिंह ने अपनी मौत से पहले अपनी मां के साथ तस्वीर साझा कर पोस्ट लिखी थी। सुशांत ने लिखा था, धुंधला अतीत, आंसुओं की बूंद से यह वाष्पित हो रहा, कभी न खत्म होने वाला यह सपना मुस्कराहटों को उकेर रहा और जल्द ही खत्म होने वाला यह जीवन, दोनों के बीच बातचीत।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved