जैसलमेर । बॉलीवुड एक्टर (Bollywood Actor) सिद्धार्थ मल्होत्रा (Siddharth Malhotra) और कियारा आडवाणी (Kiara Advani) 6 फरवरी को (On February 6) विवाह बंधन में बंधेंगे (Will Tie the Knot) । उनकी शादी की रस्में आज यानी 5 फरवरी से शुरू हो गई हैं, जो 7 तक फरवरी तक चलेंगी। जैसलमेर के आलीशान सूर्यगढ़ पैलेस होटल में कपल की शादी के फंक्शन होंगे।
कियारा और सिद्धार्थ पिछले 3 साल से एक दूसरे को डेट कर रहे हैं। दोनों की लव स्टोरी की शुरुआत फिल्म शेरशाह के सेट से शुरू हुई थी। सिद्धार्थ ने फिल्म स्टूडेंट ऑफ द ईयर से डेब्यू किया था। वो अब तक 15 फिल्में कर चुके हैं। कियारा 22 फिल्में कर चुकी हैं। कियारा 30 करोड़ की मालकिन हैं, सिद्धार्थ की कुल कमाई 75 करोड़ है।
बॉलीवुड एक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी 6 फरवरी को जैसलमेर के सूर्यगढ़ पैलेस में सात फेरे लेने वाले हैं। इस बीच सिद्धार्थ मल्होत्रा अपनी फैमिली के साथ जैसलमेर पहुंच चुके हैं। उन्हें शनिवार (5 फरवीर) की रात जैसलमेर एयरपोर्ट के बाहर स्पॉट किया गया। इस दौरान वो ऑल ब्लैक लुक में नजर आए।
सिद्धार्थ और कियारा की ग्रैंड वेडिंग में उनकी फैमिली और फ्रेंड्स भी पहुंचने लगे हैं। सिद्धार्थ के बाद उनके पापा सुनील मल्होत्रा, मां रीमा मल्होत्रा, भाभी पूर्णिमा और भाई हर्षद मल्होत्रा को भी स्पॉट किया गया। एयरपोर्ट पर सिद्धार्थ के पापा वीलचेयर पर नजर आए, वहीं सिद्धार्थ के भाई ने चलते-चलते पैपराजी को कहा, हम बहुत एक्साइटेड हैं।
सिद्धार्थ और उनकी फैमिली से पहले कियारा को एयरपोर्ट से बाहर निकलते हुए स्पॉट किया गया था। इस दौरान वो फैशन डिजाइनर मनीष मल्होत्रा के साथ दिखाई दी थीं। व्हाइट आउटफिट में कियारा बेहद खूबसूरत लग रही थीं। इसके बाद कियारा के पिता जय जगदीप आडवाणी, मां गेनेवीवे जाफरी और दादी भी नजर आए थे।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved