मुंबई। बॉलीवुड के सबसे मशहूर एवं युवा दिलों की धड़कन अभिनेता संजय दत्त की तबीयत ठीक हो गई है । आज शाम मुंबई के लीलावती अस्पताल के डॉक्टरों ने उन्हें पूरी तरह से स्वस्थ घोषित कर दिया। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार अभिनेता संजय दत्त को अब से थोड़ी देर पहले ही मुंबई के लीलावती अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है । संजय दत्त अस्पताल से सीधे अपने घर की ओर रवाना भी हो गए हैं, जहां उनका बेसब्री से इंतजार घरवाले कर रहे हैं। संजय दत्त के स्वस्थ होने पर देशभर के उनके फैंस ने भी राहत की सांस ली है। गौरतलब है कि पिछले दिनों संजय दत्त के सीने में अचानक दर्द उठा था, जिसके बाद उन्हें लीलावती अस्पताल में आनन-फानन में भर्ती कराया गया था। इससे देश भर की चिंताएं भी बढ़ गई थी। संजय दत्त को सांस लेने में भी तकलीफ हो रही थी, जिस वजह से सबको कोरोना की चपेट में आने का भय सता रहा था। सीने में दर्द और सांस लेने में तकलीफ होने के कारण संजय दत्त का कोरोना वायरस का टेस्ट भी कराया गया था, जो पहले ही नेगेटिव आ गया था, जिससे उनके परिवार जनों एवं फैंस ने राहत की सांस ली थी । गौरतलब है कि बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन, अभिषेक बच्चन, ऐश्वर्या बच्चन और आराध्या बच्चन के कोरोना वायरस की चपेट में आने से पहले ही देशभर के फैंस घबराए हुए थे। उसी दौरान संजय दत्त की तबीयत बिगड़ने के कारण उनके फैंस को डर सताने लगा था कि कहीं वह भी तो कोरोना वायरस की चपेट में नहीं आ गए। हालांकि जल्द ही टेस्ट रिपोर्ट आ जाने के बाद लोगों का डर स्वत ही समाप्त हो हो गया था। लोगों ने संजय दत्त के जल्द स्वस्थ होने की दुआएं भी देशभर में मांगी थी, जो पूरी भी हो गई है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved