नई दिल्ली (New Delhi) । ‘एक था टाइगर’ और ‘टाइगर-3’ जैसी फिल्मों का हिस्सा रहे बॉलीवुड एक्टर रणवीर शौरी (Bollywood actor Ranveer Shorey) ने अयोध्या (Ayodhya) पर बोल्ड स्टेटमेंट (bold statement) देकर सोशल मीडिया पर हलचल मचा दी है। एक्टर ने एक नोट में लिखा कि वो उन लोगों में से एक थे जो चाहते थे कि अयोध्या में विवादित जगह पर राम मंदिर की बजाए कोई अस्पताल या स्मारक बना दिया जाए। रणवीर ने अपनी पोस्ट में उन लोगों शुभकामनाएं दी हैं जो इसके लिए लड़े और जिन्होंने इसके लिए बेहिसाब सैक्रिफाइज किए।
‘मैं उन तमाम हिंदुओं में एक था जो’
रणवीर शौरी ने लिखा, “मैं उन तमाम हिंदुओं में से एक था जो अयोध्या में मंदिर बनाने की बजाए वहां पर कोई स्मारक या अस्पताल बनवाने की बात पर राजी था, ताकि दोनों समुदायों के बीच लंबे वक्त से चली आ रही इस लड़ाई को खत्म किया जा सके। आज मुझे शर्म आती है कि मैं शांति के लिए धार्मिकता को बलिदान करने के लिए तैयार था। मुझे शर्म आती है कि मैं मर्यादा पुरूषोत्तम श्री राम और उनके मूल्यों के लिए खड़ा नहीं हुआ।”
रणवीर ने मांगी प्रभु श्रीराम से माफी
बॉलीवुड की कई कमाल की फिल्मों का हिस्सा रहे रणवीर ने लोगों को शुभकामनाएं देते हुए लिखा, “सत्य और न्याय के लिए यह लंबी और मुश्किल लड़ाई लड़ने वाले सभी लोगों को मैं हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं देता हूं। मैं भगवान राम से क्षमा और आगे के लिए सद्बुद्धि मांगता हूं। मैं प्रार्थना करता हूं कि धर्म हमारी इस महान भूमि पर अनंत काल तक कायम रहे और भारत के सभी लोगों के लिए शांति और समृद्धि लाए। जय श्री राम।” रणवीर के इस ट्वीट पर बेहिसाब रिएक्शन्स आए हैं।
I was one of the many Hindus who were willing to sacrifice the temple at #Ayodhya, and have a monument or hospital in its place, just so we can end this long standing conflict between the communities. Today I feel ashamed that I was willing to sacrifice righteousness at the altar…
— Ranvir Shorey (@RanvirShorey) December 30, 2023
लोग बोले- ‘बहुत बड़ा कलेजा चाहिए’
किसी ने उनकी तारीफ करते हुए उन्हें सपोर्ट किया है तो कुछ लोगों ने उन्हें ट्रोल भी करने की कोशिश की है। एक सोशल मीडिया यूजर ने लिखा, “पूरी दुनिया के सामने इस बात को स्वीकार करने के लिए बहुत बड़ा कलेजा चाहिए।” वहीं एक ने लिखा, “प्रभु श्रीराम की शरण में आने के लिए कभी भी देरी नहीं हुई है। हम में से बहुत से ऐसे थे जो सेक्युलरिज्म और फर्जी खबरों की वजह से अंधे हो गए थे।” मालूम हो कि अयोध्या पिछले कई दशकों से राजनीति में अहम रहा है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved