मुंबई: बॉलीवुड एक्टर जयदीप अहलावत (Bollywood actor Jaideep Ahlawat) के लिए ये वक्त मुश्किल भरा है. जयदीप ने अपने पिता दयानंद अहलावत (Dayanand Ahlawat) को खो दिया है. 13 जनवरी की रात एक्टर के पिता का मुंबई में निधन (Died in Mumbai) हुआ था. बताया जा रहा है कि जयदीप और उनका परिवार, पिता के अंतिम संस्कार के लिए अपने होमटाउन रवाना हो गए हैं.
जयदीप अहलावत हरियाणा के रोहतक के रहने वाले हैं. ऐसे में उनका परिवार पिता के अंतिम संस्कार के लिए वहीं जाएगा. पिता के निधन से जयदीप अहलावत आहत हैं. उनकी टीम की तरफ से एक बयान भी सामने आया है. इसमें कहा गया है, ‘हमें ये बताते हुए बेहद दुख हो रहा है कि जयदीप अहलावत के प्रिय पिता अब इस दुनिया में नहीं रहे. वो अपने परिवार और करीबियों की मौजूदगी में दुनिया को अलविदा कह गए. जयदीप और उनका परिवार इस मुश्किल भरे वक्त में आपसे प्राइवेसी का आग्रह करता है. हम आपकी समझ और प्रार्थनाओं के आभारी हैं.’
जयदीप अहलावत के पिता रिटायर्ड टीचर थे. अपने कई इंटरव्यू में जयदीप बता चुके हैं कि कैसे उनके सपनों को पिता ने सपोर्ट किया था. जयदीप अहलावत अपने पिता से गहरा बॉन्ड शेयर करते थे. एक इंटरव्यू में जयदीप ने बताया था कि उनके पिता एक्टर बनने के उनके निर्णय के स्ट्रॉन्ग सपोर्टर थे. पिता ने उन्हें प्रोत्साहित किया था कि उन्हें अपने पैशन को फॉलो करना चाहिए, भले ही बाद में वो फेल हो जाएं.
अभी जयदीप अहलावत के करियर में काफी जरूरी वक्त चल रहा है. उनकी हिट सीरीज ‘पाताल लोक’ का सीजन 2 भी आने वाला है. इसी शो के प्रमोशन में एक्टर व्यस्त थे. हालांकि अब वो सबकुछ छोड़कर अपने परिवार को वक्त देने वाले हैं. जयदीप के चाहनेवाले भी उनके पिता की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना कर रहे हैं और एक्टर को संवेदनाएं भेज रहे हैं.
‘पाताल लोक’ के सीजन 2 की बात करें तो ये 17 जनवरी को रिलीज होगा. इसमें एक बार जयदीप अहलावत इंस्पेक्टर हाथीराम चौधरी का किरदार निभाने नजर आएंगे. सीरीज में उनके साथ इश्वाक सिंह, तिलोत्तमा शोम, गुल पनाग सहित अन्य सितारे नजर आने वाले हैं. इसे एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा और उनके भाई कर्णेश शर्मा ने अपने प्रोडक्शन बैनर क्लीन स्लेट फिल्म्स तले बनाया है. ये सीरीज अमेजन प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम होगी.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved