नई दिल्ली (New Delhi) । बॉलीवुड (Bollywood) के ‘हीरो नंबर-1’ यानी एक्टर गोविंदा (Govinda) एक बार फिर राजनीतिक गलियारों में नजर आ सकते हैं. साल 2004 में उन्होंने कांग्रेस पार्टी से चुनाव लड़ा था और सांसद बनकर पार्लियामेंट में पहुंचे थे. अब दो दशक बाद वे फिर राजनीतिक जगत में दस्तक देने जा रहे हैं और रिपोर्ट्स की मानें तो इस बार अभिनेता शिवसेना (Shiv Sena) के टिकट पर लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election 2023) लड़ सकते हैं.
गुरुवार को महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे (Eknath Shinde) से मुलाकात के बाद ये चर्चाएं तेज हो गई हैं. गोविंदा फिल्मों से लेकर ब्रांड एंडोर्समेंट तक के जरिए करोड़ों की कमाई करते हैं. आइए जानते हैं उनकी नेटवर्थ के बारे में…
इतनी संपत्ति के मालिक हैं गोविंदा
बॉलीवुड एक्टर गोविंदा की सालों बाद राजनीति में वापसी होने की चर्चाएं तेज हो गई हैं. साल 2024 के लोकसभी चुनाव में उनके शिवसेना के टिकट पर चुनाव लड़ने की खबरें आ रही हैं. लंबे समय से राजनीति और फिल्मों से दूरी बनाए अभिनेता गोविंदा की नेटवर्थ करोड़ों में है. Myneta.info पर साल 2004 में चुनाव आयोग में दाखिल किए गए हलफनामे के मुताबिक, तब गोविंदा ने अपनी कुल नेटवर्थ (Govinda Net Worth) 14 करोड़ रुपये घोषित की थी. वहीं रिपोर्ट्स के मुताबिक, अब 20 साल बाद उनकी संपत्ति 18 मिलियन डॉलर या करीब 150 करोड़ रुपये के आस-पास है. साल 2004 में गोविंदा कांग्रेस की टिकट पर चुनाव जीतकर संसद पहुंचे थे.
हर साल 12 करोड़ रुपये की इनकम!
Govinda को बॉलीवुड के ‘हीरो नं 1’ के नाम से भी पहचाना जाता है. अपनी एक्टिंग की दम पर दर्शकों को फैन बनाने वाले गोविंदा की कमाई में बड़ा हिस्सा जहां फिल्मों से होने वाली आय का है, तो वहीं ब्रांड्स एंडोर्समेंट्स के जरिए भी वह मोटी कमाई करते हैं. इन सभी के जरिए गोविंदा सालाना करीब 12 करोड़ रुपये कमाते हैं और महीने के हिसाब से उनकी इनकम लगभग 1 करोड़ रुपये है.
मुंबई में करोंड़ों की प्रॉपर्टी
गोविंदा लग्जरी लाइफ जीते हैं और इसका अंदाजा उनके मुंबई स्थित आलीशान घर को देखकर भी लगाया जा सकता है. रिपोर्ट्स की मानें तो अभिनेता के पास मायानगरी Mumbai में दो शानदार और महंगी प्रॉपर्टी हैं. इनमें से एक जुहू के रुईया पार्क में, जबकि दूसरी मडआइलैंड में मौजूद है. उनके घरों की अनुमानित कीमत करीब 16 करोड़ रुपये आंकी गई है. इसके अलावा उन्होंने रियल स्टेट की कई प्रॉपर्टीज में बड़ा इनवेस्टमेंट किया हुआ है.
एक फिल्म के लिए लेते हैं इतनी फीस
एक फिल्म करने के लिए गोविंदा की फीस (Govinda Film Fees) करीब 5-6 करोड़ रुपये है, जबकि एक ब्रांड को एंडोर्स करने के लिए वे तकरीबन 2 करोड़ रुपये चार्ज करते हैं. उनकी लग्जरी लाइफस्टाइल (Govinda Lifestyle) की झलक उनके कार कलेक्शन को देखकर भी मिलती है. रिपोर्ट के मुताबिक, उनके पास कई लग्जरी और महंगी कारें हैं, जिनमें Mitsubishi Lancer, Ford Endeavor जैसी कारें शामिल हैं.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved