भोपाल। बिलखिरिया थाना क्षेत्र में कल शाम को एक बोलेरो ने बाइक सवार को सामने से टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार एक युवक की मौके पर मौत हो गई है, जबकि दूसरा युवक गंभीर रूप से घायल है। मृतक का आज पीएम कराया जा रहा है। पुलिस ने बोलेरो को जप्त कर आरोपी चालक की तलाश शुरू कर है। बिलखिरिया पुलिस के अनुसार हेमंत शिल्पी पिता हीरालाल (30) रायसेन का रहने वाला था। कल शाम को वह अपने दोस्त उदय सिंह जाटव के साथ किसी कार्य से भोपाल आ रहा था। शाम साढ़े छह बजे वह ग्राम कोलुआ के पास पहुंचा ही था, तभी भोपाल से रायसेन की तरफ जा रही बोलेरो ने बाइक को सामने से टक्कर मार दी। हादसे में बाइक चला रहे हेमंत शिल्पी की मौके पर मौत हो गई। राहगीरों की सूचना पर दोनों घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया, जहां हेमंत को मृत घोषित कर दिया। वहीं सिर में गंभीर चोट होने के कारण उदय सिंह जाटव की हालत भी गंभीर बनी हुई है। पुलिस ने बोलेरो को जप्त कर उसके चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। हादसे के बाद चालक मौके से फरार हो गया था। मृतक निजी कार्य करता था। उसके परिजनों के सामने आज उसका पोस्टमार्टम कराया जा रहा है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved