• img-fluid

    ट्रक में पीछे से घुसी बोलेरो के उड़े परखच्चे

  • February 17, 2022

    बैतूल। सामने जा रहे एक ट्रक में पीछे से एक बोलेरो घुस (bolero ghul) गई। इस टक्कर में एक बोलेरो (bolero) के परखच्चे उड़ गए हैं। बोलेरो में सवार 2 लोगों के घायल हो जाने पर उन्हें एम्बुलेंस (ambulance) की सहायता से अस्पताल पहुंचाया गया है। यह घटना बुधवार सुबह फोरलेन पर सांपना के पास घटित हुई।
    प्राप्त जानकारी के अनुसार नेशनल हाईवे फोरलेन पर एक बुलेरो जीप क्रमांक एमपी 48 सी- 8802 छिंदवाड़ा से होशंगाबाद जा रही थी। उसी दौरान सापना जलाशय और सोहागपुर जोड़ के पास सामने चल रहे ट्रक क्रमांक आरजे 09 जीसी-6890 में जा घुसी।  प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि एक्सीडेंट इतना भयानक था कि बुलेरो जीप के परखच्चे उड़ गए और उसमें बैठे लोगों में चीखपुकार मच गई थी। दुर्घटना के बाद टोल नाके पर खड़ी एम्बुलेंस मौके पर पँहुची और घायलों को जिला अस्पताल पंहुचाया गया था।



    बुलेरो जीप के चालक सुरेश ने बताया कि सामने चल रहा ट्रक अचानक से रुक गया था जिसकी वजह से वह अपनी बुलेरो जीप को संभाल नही पाया और गाड़ी में ब्रेक लगता तब तक ट्रक के पिछले हिस्से में बुलेरो जा घुसी थी। इस दुर्घटना ने बुलेरो वाहन में बैठे रामेश्वर उइके उम्र 52 वर्ष मालेगांव होशंगाबाद, एवं सुरेश पिता मनोहरी उम्र 40 निवासी सिवनी घायल हुए थे जिनके सिर और मुह में चोट आई थी।
    इस पूरे मामले में बैतूल बाजार थाना प्रभारी एबी मर्सकोले ने बताया कि दुर्घटना की सूचना मिलने पर टीम मौके पर पँहुची थी ट्रक को बरामद कर थाने लाया गया है। दुर्घटना ग्रस्त वाहन को भी थाने लाया गया है और दोनो वाहन चालकों से पूछताछ कर मामले की जांच की जा रही है।

    फसल बीमा की राशि लेने सहकारी बैंक शाखाओं में उमड़ रही किसानों की भीड़
    बैतूल। बैतूल जिले के लगभग सवा लाख किसानों की तीन सौ करोड़ रूपए से अधिक फसल बीमा दावा राशि स्वीकृत होने के बाद अब फसल बीमा की राशि लेने के लिए जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक बैतूल की बैंक शाखाओं में किसानों की भीड़ उमड़ रही है। सीसीबी की बैंक शाखाओं में उमड़ रही किसानों की भीड़ से लॉ एण्ड ऑर्डर की स्थिती निर्मित होने की आशंका जताई जा रही है। ऐहतियात के तौर पर शाखा प्रबंधकों द्वारा फसल बीमा राशि वितरण के दौरान बैंक शाखा परिसर पर पुलिस बल तैनात करने के लिए संबंधित थाना प्रभारियों को पत्र भी भेजा है।

    बीमा राशि लेने किसानों का लग रहा जमावड़ा
    मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा शनिवार को जिला मुख्यालय बैतूल में आयोजित प्रदेश स्तरीय कार्यक्रम में सिंगल क्लिक के माध्यम से प्रदेश भर के 49 लाख 85 हजार किसानों के बैंक खातों में 7618 करोड़ रूपए फसल बीमा दावा राशि जमा की थी। जिसमें बैतूल जिले के एक लाख 28 हजार किसानों की 306 करोड़ रूए फसल बीमा की राशि शामिल है। उल्लेखनीय है कि बैतूल जिले के बहुसंख्यक किसान जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक मर्यादित बैतूल से संबंध सहकारी समितियों से केसीसी धारक है। इसलिए अधिकतर किसानों की फसल बीमा की राशि सीसीबी बैतूल की विभिन्न बैंक शाखाओं में उनके एकाउंट में जमा हुई है। जिसके चलते सीसीबी की जिले में स्थित 14 बैंक शाखाओं में फसल बीमा की राशि निकालने के लिए किसानों की भीड़ उमड़ रही है। आलम यह है कि सुबह से लेकर शाम तक सीसीबी की बैंक शाखाओं में फसल बीमा राशि प्राप्त करने वाले किसानों का जमावड़ा लगा रहता है।
    स्टाफ की कमी से आ रही दिक्कतें
    जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक मर्यादित बैतूल की जिले में स्थित अधिकतर शाखाओं में नियमित अधिकारियों-कर्मचारियों की कमी है। आउट सोर्सिंग कर्मियों के भरोसे शाखाओं का संचालन हो रहा है। सोमवार से फसल बीमा राशि प्राप्त करने के लिए बैंक शाखाओं में उमड़ रही भीड़ एवं स्टाफ की कमी से राशि वितरण में काफी दिक्कते आ रही है। फसल बीमा राशि के त्वरित वितरण के लिए सीसीबी की शाखाओं में सहकारी समितियों के स्टाफ की भी ड्यूटी लगाई गई है। परंतु किसानों की संख्या अधिक होने से बैंक शाखाओं के सामने किसानों की दिनभर भीड़ लगी रहती है। राशि भुगतान में विलंब के चलते अक्सर वाद विवाद की स्थिती भी निर्मित हो रही है। सीसीबी की बैंक शाखाओं में उमड़ रही किसानों की भीड़ एवं वाद विवाद की स्थिती निर्मित होने से एहतियात के दौर पर शाखा प्रबंधकों ने स्थानीय थाना प्रभारी को स्थिती से अवगत कराकर पुलिस फोर्स तैनात करने की मांग की है।

    Share:

    तकनीकी खराबी के कारण एयर विस्तारा की फ्लाइट की दिल्ली में इमरजेंसी लैंडिंग; 146 यात्री विमान में थे सवार

    Thu Feb 17 , 2022
    नई दिल्ली: देश की राजधानी दिल्ली (Delhi) में स्थित दिल्ली एयरपोर्ट (Delhi Air Port) से अमृतसर जा रही एयर विस्तारा (Air Vistara) की फ्लाइट संख्या विस्तारा यूके-697 विमान की दिल्ली में इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई है. दिल्ली एयरपोर्ट के अधिकारियों के मुताबिक उस वक्त विमान में 146 यात्री मौजूद थे. यह आपातकालीन लैंडिंग गुरुवार सुबह […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved